Advertisement

Dance Deewane 3 में आने के लिए Mumtaz ने मांगे 50 लाख, नहीं मानी गई डिमांड!

खबरे हैं कि पॉपुलर रियलिटी शो डांस दीवाने 3 के मेकर्स ने लेजेंडरी एक्टर मुमताज को शो के लिए अप्रोच किया था. लेकिन मुमताज के भारी भरकम अमाउंट की डिमांड करने के बाद उनका शो में आना कैंसल हो गया है. 

मुमताज मुमताज
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:22 PM IST
  • डांस दीवाने 3 में गेस्ट बनने का मुमताज को मिला था मौका
  • मुमताज ने मेकर्स से मांगी भारी भरकम फीस
  • धर्मेंद्र संग रीयूनियन की वजह से चर्चा में मुमताज

इन दिनों रियलिटी शोज में बीते जमाने के दिग्गज कलाकारों के आने का ट्रेंड सा बन पड़ा है. रियलिटी शोज में उन्हें बतौर गेस्ट बुलाया जाता है. खबरे हैं कि पॉपुलर रियलिटी शो डांस दीवाने 3 के मेकर्स ने लेजेंडरी एक्टर मुमताज को शो के लिए अप्रोच किया था. लेकिन मुमताज के भारी भरकम अमाउंट की डिमांड करने के बाद उनका शो में आना कैंसल हो गया है. 

Advertisement

डांस दीवाने 3 के लिए मुमताज को मिला था न्योता, लेकिन नहीं बनी बात

ईटाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से लिखा- डांस दीवाने के मेकर्स शो में मुमताज को लाने को लेकर काफी एक्साइडेट थे,. जब इस बारे में मुमताज को अप्रोच किया गया तो एक्ट्रेस ने 40-50 लाख तक की डिमांड कर दी. चैनल को लगा कि ये काफी ज्यादा अमाउंट है. इसके बारे में उन्होंने सोचा था लेकिन ऐसा करने से चैनल को नुकसान हो रहा था. अंत में मेकर्स ने मुमताज की डिमांड को पूरा करने से इनकार कर दिया. 

पाकिस्तानी गाने से मनोज मुंतशिर ने चुराया 'तेरी मिट्टी' गाना? खुद सिंंगर Geetaben Rabari ने बताया सच
 

धर्मेंद्र संग दिखा था मुमताज का रीयूनियन

मुमताज पिछले दिनों धर्मेंद्र के साथ अपने रीयूनियन की वजह से चर्चा में रही थीं. दोनों ने साथ में कई फिल्में की थीं. इनमें लोफर, झील के उस पार जैसी मूवीज शामिल हैं. मुमताज और धर्मेंद्र के रीयूनियन की तस्वीर वायरल हुई थी. इसकी खास वजह इस तस्वीर में धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर का दिखना भी था. पिछले हफ्ते मुमताज अपनी बहन के साथ धर्मेंद्र के घर गई थीं. प्रकाश कौर ने तब मुमताज का स्वागत किया था. मुमताज, उनकी बहन की धर्मेंद्र और प्रकाश कौर से मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं.

Advertisement

Shweta Tiwari पर Ex-हसबैंड अभिनव कोहली का कमेंट, 'ज्यादा बॉडी बनाते हैं, कम खाते हैं, फिर उनका दिल थक जाता है'
 

धर्मेंद्र और मुमताज ने आपस में बैठकर पुरानी यादों को ताजा किया था. मुमताज ने बिजनेसमैन मयूर माधवानी से साल 1974 में शादी की थी. शादी के कुछ सालों बाद एक्ट्रेस ने फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ दिया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement