Advertisement

First Copy teaser: मुनव्वर फारूकी ने दी फैन्स को ईदी, 'फर्स्ट कॉपी' वेब सीरीज का टीजर किया रिलीज

मुनव्वर ने टीजर शेयर करते हुए कैप्शन में अपने फैन्स को 'ईद मुबारक' लिखा है. एक मिनट 43 सेकेंड के इस टीजर में मुनव्वर साल 1999 में लेकर जाते हैं. जब DVD का जमाना हुआ करता था.

मुनव्वर फारूकी मुनव्वर फारूकी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 4:46 PM IST

रियलिटी शो विनर, एक्टर और स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ईद का जश्न इस बार अकेले नहीं मना रहे हैं. बल्कि अपने सभी फैन्स के साथ इसे सेलिब्रेट कर रहे हैं. मुनव्वर ने अपने फैन्स को ईदी दी है. अपनी पहली वेब सीरीज की अनाउंसमेंट इन्होंने की है, जिसका नाम 'फर्स्ट कॉपी' है. सोशल मीडिया पर इस वेब सीरीज के टीजर का एक वीडियो शेयर किया है. फैन्स से इसपर मुनव्वर को काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स भी मिल रहा है. मुनव्वर इस वेब सीरीज के जरिए एक्टिंग की दुनिया में भी कदम रखने वाले हैं. 

Advertisement

मुनव्वर ने शेयर किया 'फर्स्ट कॉपी' टीजर
मुनव्वर ने टीजर शेयर करते हुए कैप्शन में अपने फैन्स को 'ईद मुबारक' लिखा है. एक मिनट 43 सेकेंड के इस टीजर में मुनव्वर साल 1999 में लेकर जाते हैं. जब DVD का जमाना हुआ करता था. इसी बीच मुनव्वर कहते दिखते हैं कि उस जमाने में बॉलीवुड बंदूकों से ज्यादा DVD से डरता था. 

मुनव्वर आगे कहते हैं कि पब्लिक हर फ्राइडे का इंतजार नहीं करती है, इसलिए वो पहले से ही फिल्म की 'कॉपियां' बना रहे हैं, जिससे वो पब्लिक की मदद कर सकें. उन्हें फिल्म समय से पहले दिखा सकें. मुनव्वर इस वेब सीरीज में पायरेसी की दुनिया के बादशाह का किरदार निभा रहे हैं. इनका कैरेक्टर काफी ग्रे है. 

मुनव्वर ने कही ये बात
मुनव्वर कहते हैं कि बीते सालों में मेरे फैन्स ने मुझे बहुत सपोर्ट किया है. मेरे साथ वो हमेशा खड़े रहे हैं. इसलिए मैं इस साल उन्हें एक कीमती तोहफा देना चाहता हूं, जहां मैं अपने प्रोजेक्ट की घोषणा करूंगा. मेरे फैन्स को मेरा एक अलग रूप देखने को मिलेगा. मैं उत्साहित हूं अपने सभी फैन्स का रिएक्शन देखने के लिए. देखना चाहता हूं कि वो मेरी वेब सीरीज के टीजर को देखने के बाद कैसे रिएक्ट करते हैं. 

Advertisement

बता दें कि 'फर्स्ट कॉपी' वेब सीरीज फरहान पी जाम्मा ने लिखी और निर्देशित की है. कुर्जी प्रोडक्शन्स इसे प्रोड्यूस कर रहा है. सॉल्ट मीडिया इसको को-प्ड्यूस कर रहा है. मुनव्वर ने सलमान खान का रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' जीता था. इसके बाद कॉमेडियन कई सारे म्यूजिक वीडियोज में नजर आए. अब वेब सीरीज लेकर आ रहे हैं. देखना दिलचस्प होगा कि आखिर मुनव्वर किस तरह एक्टिंग करते हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement