Advertisement

म्यूजिक डायरेक्टर श्रवण अस्पताल में एडमिट, बीते दिनों हुए थे कोरोना पॉजिटिव

म्यूजिक डायरेक्टर श्रवण राठौड़ की तबीयत खराब होने के बाद उन्हें मुंबई के के एल राहेजा हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. वो कोविड 19 से पीड़ित थे. श्रवण राठौड़ ने कई हिट सॉन्ग्स दिए हैं.

श्रवण राठौड़ श्रवण राठौड़
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 2:24 PM IST
  • म्यूजिक डायरेक्टर श्रवण कोविड पॉजिटिव
  • हॉस्पिटल में श्रवण को कराया गया एडमिट

90 के दशक के फेमस म्यूजिक डायरेक्टर श्रवण राठौड़ की तबीयत खराब होने के बाद उन्हें मुंबई के के एल राहेजा हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. वो कोविड 19 से पीड़ित थे. कुछ दिन पहले उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया था. 

श्रवण राठौड़ ने दिए कई हिट्स

श्रवण राठौड़ ने कई हिट सॉन्ग्स दिए हैं. उन्होंने पार्टनर नदीम के साथ आशिकी, दिल है कि मानता हीं, सड़क, साजन, दीवाना, दिल का क्या कसूर, हम हैं राही प्यार के, दिलवाले, राजा हिंदुस्तानी, परदेस, सिर्फ तुम, धड़कन, कसूर, हम हो गए आपके, राज, दिल का रिश्ता, अंदाज, बेवफा जैसी कई फिल्मों के लिए म्यूजिक दिया है.

Advertisement

नदीम संग खूब जमी श्रवण की जोड़ी

नदीम लंबे समय से लंदन में हैं. बता दें कि नदीम, नदीम-श्रवन की जोड़ी के रूप में एक संगीतकार के तौर पर जाना गया. इस जोड़ी ने बॉलीवुड में कई बेहतरीन फिल्मों का संगीत दिया. 1973 में नदीम और श्रवण ने साथ काम शुरू किया था. उनकी पहला फिल्म असाइंमेंट दंगल था, जो कि एक भोजपुरी फिल्म थी. 2005 में दोनों अलग हो गए. दोस्ती: फ्रेंड्स फॉरेवर उनका साथ में आखिरी फिल्म थी.


नदीम और श्रवण ने अपने करियर के दौरान कई अवॉर्ड्स जीते. उन्हें फिल्म आशिकी, राजा हिंदुस्तानी, साजन और दीवाना फिल्म के लिए फिल्मफेयर बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला.

वहीं श्रवण के भाई रूप कुमार राठौड़ और विनोद राठौड़ भी सिंगर्स हैं. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement