Advertisement

'मुसलमान खतरे में नहीं है, सब सही चल रहा', विक्रांत मैसी के बयान पर फिर हुई कंट्रोवर्सी

विक्रांत मैसी ने देश में मुस्लिम समुदाय को लेकर बयान दिया, जिसके चलते वो विवादों में आ गए हैं. एक इंटरव्यू के दौरान विक्रांत ने कहा कि हमारे देश में मुसलमान खतरे में नहीं है, सब ठीक है. एक्टर के इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है.

एक्टर विक्रांत मैसी एक्टर विक्रांत मैसी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:36 PM IST

बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी अपनी नई फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं. इन दिनों विक्रांत अपनी फिल्म का प्रमोशन करने में व्यस्त हैं. हाल ही में एक्टर ने देश में मुस्लिम समुदाय को लेकर बयान दिया, जिसके चलते वो विवादों में आ गए हैं. एक इंटरव्यू के दौरान विक्रांत ने कहा कि हमारे देश में मुसलमान खतरे में नहीं है, सब ठीक है. एक्टर के इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है.

Advertisement

विवादों में आए विक्रांत मैसी

एक यूट्यूब शो पर विक्रांत मैसी से पूछा गया था, 'आपसे किसी ने कहा कि विक्रांत यार तुम तो धर्म निरपेक्ष थे, अब तुम भी वो कट्टर हिंदू वाली जमात में जा रहे हो? ये बीजेपी क्रिटिकल से अब आप पर आरोप लग रहा है बीजेपी फ्रेंडली.' इसके जवाब में एक्टर ने कहा, 'जो चीजें मुझे बुरी लगती थीं वो असल में बुरी है नहीं. लोग कहते हैं मुसलमान खतरे में है. कोई खतरे में नहीं है, सब सही चल रहा है. तो इसीलिए मैं आज कह रहा हूं कि मैं पिछले 10 सालों में बदल गया हूं.'

विक्रांत को मिल रहीं धमकियां

फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' का ट्रेलर कुछ दिन पहले रिलीज हुआ था. मुंबई में ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान विक्रांत मैसी ने बताया था कि उन्हें धमकियां मिल रही हैं. उनसे पूछा गया कि क्या पिक्चर में काम करने को लेकर उन्हें धमकियां मिल रही हैं. इसपर विक्रांत मैसी ने कहा था, 'क्या मुझे धमकियां आई हैं? आपने मेरा फोन और इंस्टाग्राम हैक तो नहीं करके रखा? जी हां, ये मुझे किसी ने पूछा नहीं. मैंने अभी तक कहा नहीं क्योंकि किसी ने पूछा नहीं.'

Advertisement

उन्होंने आगे कहा था, 'जी हां, आई हैं, और आ रही हैं. लेकिन जैसा मैंने कहा कि हम कलाकार हैं और हम कहानियां बोलते हैं और लोग क्या बोलते हैं, उनको क्या लगता है. ये फिल्म, मैं एकता की बात से बात लेकर एक बार फिर आपके सामने साफ कर देना चाहता हूं कि ये फिल्म पूरी तरह तथ्यों पर आधारित है. दुर्भाग्य से अबतक आपने ये फिल्म देखी नहीं है, तो आपको ये सोच नहीं बनानी चाहिए कि ये सिर्फ एक पहलू की बात करती है. पूरी तीन मिनट के वीडियो में हमारे लोकतंत्र का जो चौथा स्तम्भ है, वो है मीडिया, उसके योगदान, उसका क्या पक्ष था, उसकी क्या प्रतिक्रिया थी. 27 फरवरी 2002 को जो हुआ, उसके ऊपर वो भी है.'

विक्रांत ने अंत में कहा था, 'मैं इस बात से (धमकियों से) डील कर रहा हूं. हम एक टीम के रूप में भी इसका सामना कर रहे हैं और लगता है कि आने वाले वक्त में भी करेंगे.'

एकता कपूर ने धर्म को लेकर कहा ये 

वहीं इवेंट के दौरान फिल्म की प्रोड्यूसर एकता कपूर से पूछा गया था कि फिल्म को बनाने पर क्या उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इसे लेकर बातचीत की थी, क्योंकि 2002 में जब ये हादसा हुआ तब मोदी ही गुजरात के मुख्यमंत्री हुआ करते थे. एकता ने साफ किया था कि उन्होंने मोदी या सरकार किसी का भी सपोर्ट इस प्रोजेक्ट के लिए नहीं मांगा था. उन्होंने कहा, 'मैं किसी विंग से नहीं जुड़ी हुई हूं. मेरे लिए ये सिर्फ सच्चाई ही विंग है.'

Advertisement

इसके अलावा एकता कपूर ने ये भी साफ किया था कि वो अपनी फिल्म के जरिए किसी भी धर्म पर निशान नहीं साध रही हैं. उन्होंने कहा, 'मैं एक हिंदू हूं, जिसका मतलब है कि मैं धर्म निरपेक्ष हूं. मैं किसी भी धर्म पर कभी कोई कमेंट नहीं करूंगी क्योंकि मैं हिंदू हूं.' साथ ही एकता कपूर ने सेंसरशिप के बारे में पूछे जाने पर ये भी कहा कि उन्हें किसी का डर नहीं है.

फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट', 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसे डायरेक्टर धीरज सरना ने बनाया और एकता कपूर ने प्रोड्यूस किया है. विक्रांत मैसी के साथ फिल्म में ऋद्धि डोगरा और राशी खन्ना अहम रोल में नजर आएंगी.' 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement