Advertisement

Nadaaniyan: इब्राहिम-खुशी को मिला दीया मिर्जा-सुनील शेट्टी का साथ, लव स्टोरी में बनेंगे विलेन?

'नादानियां' एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है. जिसमें दिल्ली की डीवा और मीडिल क्लास लड़के की कहानी दिखाई गई है. अपने दोस्त को बचाने के लिए खुशी, इब्राहिम को अपना नकली बॉयफ्रेंड बनाती है. फिल्म मेकर्स के नए पोस्ट से ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इस फिल्म में दीया मिर्जा और जुगल हंसराज, इब्राहिम खान के माता-पिता का रोल करेंगे.

इब्राहिम अली खान, खुशी कपूर इब्राहिम अली खान, खुशी कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 8:00 PM IST

सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान जल्द ही करण जौहर की फिल्म 'नादानियां' से डेब्यू कर रहे हैं. इस फिल्म में वो खुशी कपूर के साथ रोमांस करते नजर आएंगे. फिल्म मेकर्स के नए पोस्ट से ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इस फिल्म में दीया मिर्जा और जुगल हंसराज इब्राहिम के माता-पिता का रोल करेंगे. पोस्ट से ये भी हिंट मिल रहा है कि फिल्म में खुशी कपूर के माता-पिता का किरदार सुनील शेट्टी और महिमा चौधरी करने वाले हैं.

Advertisement

इस नए पोस्ट में, खुशी कपूर सुनील शेट्टी के साथ बैठी हुई हैं और महिमा चौधरी उनके पीछे खड़ी हैं. वहीं, दूसरी फोटो में इब्राहिम दिया मिर्जा और जुगल हंसराज के बीच में खड़े हैं. इसके साथ ही कैप्शन लिखा हुआ है, " एक झलक और हम कह रहे हैं, 'तेरे इश्क में' नादानियां जल्द ही नेटफ्लिक्स पर आ रही है.

इब्राहिम बनेंगे नकली बॉयफ्रेंड

'नादानियां' एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है. जिसमें दिल्ली की डीवा और मीडिल क्लास लड़के की कहानी दिखाई गई है. अपने दोस्त को बचाने के लिए खुशी, इब्राहिम को अपना नकली बॉयफ्रेंड बनाती है. लेकिन साथ रहते-रहते उन्हें सच्चा प्यार हो जाता है. पूरी फिल्म की कहानी दोनों के ईर्द-गिर्द ही घूमती है.

फिल्म का पहला गाना रिलीज हो चुका है

हाल ही में, इस फिल्म का पहला गाना, 'इश्क में' रिलीज हुआ. 'नादानियां' प्यार की कहानी है. इसमें आपको न्यू लव स्टोरी देखने को मिलेगी. इब्राहिम अली खान की ये डेब्यू फिल्म है, वो खुशी कपूर के साथ दिखेंगे. दोनों को एक साथ देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड है. हालांकि, फिल्म की रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है. यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.

Advertisement

खुशी कपूर जल्द ही 'लवयापा' में जुनैद खान के साथ नजर आने वाली हैं. यह फिल्म 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म में जुनैद और खुशी के अलावा आशुतोष राणा, तन्विका पार्लिकरस किकू शारदा और कुंज आनंद जैसे बड़े कलाकार है. इससे पहले खुशी कपूर ने जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज' से एक्टिंग डेब्यू किया था. हालांकि, इब्राहिम की यह पहली फिल्म है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement