
अपनी कला से लोगों का दिल जीतने वाले नकुल मेहता और जानकी पारेख एक कपल के तौर पर भी बहुत पसंद किए जाते हैं और छोटे पर्दे पर साथ में स्क्रीन भी शेयर कर चुके हैं. पॉपुलर कपल डांस रिएलिटी शो नच बलिए 6 में नजर आए थे. कपल के फैंस के लिए ये एक बड़ा सरप्राइज रहा था. अब कपल ने अपने फैंस को फिर से उन पुराने दिनों की यादों से जोड़ा है और नच बलिए 6 का एक थ्रोबैक प्रोमो वीडियो शेयर किया है.
कपल ने शेयर किया थ्रोबैक वीडियो
जानकी पारेख मेहता ने शो का एक पुराना प्रोमो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. साल 2013 में कपल ने नच बलिए में पार्टिसिपेट किया था. जानकी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे हसबेंड नकुल के साथ शरारत करती नजर आ रही हैं और उसके बाद कपल साथ में डांस भी करते दिखाई दे रहे हैं. छोटो से वीडियो में कपल की ये खूबसूरत केमिस्ट्री दिलचस्प लग रही है. ब्लू साड़ी में जानकी बेहद हसीन लग रही हैं और नकुल भी कैजुअल आउटफिट में अच्छे दिख रहे हैं.
8 साल पुराना है वीडियो
नकुल ने भी सेम वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. कपल ने कैप्शन में लिखा कि- जब हम करीब-करीब नच बलिए मोड में थे. @jank_ee @captain_pratap_mehta @shailmehta58. ये अनरिलीज्ड प्रोमो मुझे मेरी एक पुरानी हार्ड ड्राइव में मिला जिसकी शूटिंग हमने 2013 में की थी. नच बलिए 6 की बात करें तो इसका प्रीमियर 9 नवंबर, 2013 को स्टारप्लस पर हुआ था. इस सीजन के विनर रितविक धनजनी और आशा नेगी रहे थे.
कमाई में कटरीना कैफ से पीछे विक्की कौशल, एक फिल्म के 11cr चार्ज करती है एक्ट्रेस
बचपन से एक दूसरे के करीब हैं नकुल-जानकी
नकुल और जानकी की बात करें तो दोनों एक दूसरे को बचपन से जानते हैं. कपल ने एक-दूसरे को लंबे वक्त तक डेट किया और इसके बाद उन्होंने 28 जनवरी, 2012 को शादी कर ली. नकुल एक पॉपुलर एक्टर हैं और मौजूदा समय में सीरियस बड़े अच्छे लगते हैं 2 का हिस्सा हैं. वहीं जानकी की बात करें तो वे एक सिंगर और परफॉर्मर हैं.