Advertisement

'एक्टर नहीं होता तो अंडरवर्ल्ड में होता', बोले नाना पाटेकर, माना गुस्से में उठ जाता है मेरा हाथ

नाना पाटेकर ने बताया कि उनका गुस्सा काफी खराब है, लेकिन अक्सर वो बेतुकी चीजों पर नहीं भड़कते हैं. वो गुस्सा तब करते हैं जब किसी अपना काम सही से करते नहीं देखते हैं. नाना बोले कि अगर वो इतने वायलेंट हैं कि अगर एक्टर ना होते तो अंडरवर्ल्ड में होते.

नाना पाटेकर नाना पाटेकर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 12:39 PM IST

नाना पाटेकर अपनी एक्टिंग के अलावा गुस्से के लिए भी काफी मशहूर हैं. हाल ही में एक इंसीडेंट सामने आया था, जब एक्टर ने एक फैन को सरेआम चांटा मार दिया था. हालांकि इसके बाद नाना ने कहा था कि वो गलत थे ऐसे थप्पड़ नहीं मारना चाहिए था. लेकिन नाना का इस तरह से गुस्सा जाहिर करना नई बात नहीं है. इस पर खुद नाना ने चुप्पी तोड़ी और बताया कि वो कितने वायलेंट हैं. एक्टर ने कहा कि उनका गुस्सा इस कदर हाई होता है कि अगर वो एक्टर ना होते तो अंडरवर्ल्ड में होते. 

Advertisement

नाना को खूब आता है गुस्सा

नाना पाटेकर ने बताया कि उनका गुस्सा काफी खराब है, लेकिन अक्सर वो बेतुकी चीजों पर नहीं भड़कते हैं. वो गुस्सा तब करते हैं जब किसी अपना काम सही से करते नहीं देखते हैं. सिद्धार्थ कनन से बातचीत में उन्होंने इस पर खुलकर राय रखी. 

नाना पाटेकर बोले- गुस्सा आता है ना यार. अभी इसका मेरा रिश्ता है फिल्म का, अभी फिल्म के लिए तुझे प्यार नहीं, तो मैं आपको जानना भी नहीं चाहता. तुझे 100 परसेंट वहां होना चाहिए. तेरा 100 परसेंट वहां होगा तब फिल्म का अच्छा होगा ना. तू पूरा का पूरा उधर होना चाहिए. तुझे नाम चाहिए, शोहरत चाहिए हर कोई फोटो खींचे, ये सब फोकट में तो मिलेगा नहीं. वो एक्सीडेंट है तो एक्सीडेंट है एक फिल्म के लिए ही रहेगा, दूसरी बार कोई नहीं आएगा तेरे पास. 

Advertisement

गलत लगेगा तो सुनाऊंगा

नाना ने आगे कहा मैं तो किसी को भी सुना दूंगा, चाहे वो मंझा हुआ कोई कलाकार क्यों ना हो. अगर मैं गलत हूं तो उसको भी कहने का पूरा अधिकार है. जूनियर हो तो उम्र से जूनियर है. जूनियर आर्टिस्ट भी रोल के हिसाब से जूनियर है, लेकिन आर्टिस्ट है, उनकी भी उतनी ही इज्जत करो. हालात की वजह से वो जूनियर है. हम भी तो कभी उसी भीड़ का हिस्सा थे. एक इंसान जो 50 साल से इस इंडस्ट्री में है, उस इंसान में, हम में थोड़ा तो कुछ होगा ना, जो इतने साल बिताए हैं. 50 साल हमको इंडस्ट्री वाले बर्दाश्त करते रहे. 

एक्टर नहीं होता तो अंडरवर्ल्ड में होता

नाना ने आगे बताया कि जब वो इंडस्ट्री में आए थे लोग डरते थे, मैं बहुत वायलेंट किस्म का हूं. मैं सुनता नहीं बहुत कम बोलता था. मैं तब तो बहुत वायलेंट था अब नहीं हूं. लेकिन आज भी कोई बात अगर बहुत हद पार चली जाए तो हाथ उठ जाता है. लेकिन मैं तब बहुत गुस्सैल था. मतलब अगर मैं एक्टर नहीं होता तो अंडरवर्ल्ड में होता. मैं मजाक नहीं कर रहा. हंसने की बात नहीं है. सच है. ये कैमरा जो मिला तो मैं एक्टर बन गया. भड़ास निकालने का ये जरिया है, लोगों के पास कौन सा जरिया है, वो कैसे भड़ास निकालेंगे. इसलिए कभी दंगल हो जाए तो सीधा सा, गरीब आदमी भी एक पत्थर उठा कर मार देता है.

Advertisement

कई एक्टर्स को मारा थप्पड़

नाना पाटेकर बातों बातों में ये भी बता दिया कि वो बहुत से एक्टर को थप्पड़ मार चुके हैं. वो बोले- मैंने बहुत से लोगों को मारा है, याद ही नहीं. झगड़े होते थे, इसलिए नहीं कि वो मुझसे बेहतर कर रहा है, इसलिए वो बेहतर कर नहीं रहा है. 

नाना पाटेकर जल्द ही अनिल शर्मा की वनवास फिल्म में नजर आएंगे. फिल्म में उनके साथ गदर फिल्म फेम उत्कर्ष शर्मा भी हैं. वनवास 20 दिसंबर को रिलीज होगी. बनारस में इसी फिल्म की शूटिंग के उन्होंने फैन को थप्पड़ मारा था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement