Advertisement

कारगिल युद्ध का हिस्सा थे नाना पाटेकर, बोले- 76 किलो वजन का गया था, 56 का वापस लौटा...

नाना पाटेकर ने कारगिल के युद्ध के दौरान कुछ समय के लिए एक्टिंग से ब्रेक ले लिया था. इसके बाद वो लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंट में भर्ती हो गए थे. नाना पाटेकर ने 'द लल्लनटॉप' को दिए गए इंटरव्यू में 1999 में हुए कारगिल युद्ध की एक छोटी सी स्टोरी शेयर की है.

बॉलीवुड एक्टर नाना पाटेकर बॉलीवुड एक्टर नाना पाटेकर
aajtak.in
  • aa,
  • 29 जून 2024,
  • अपडेटेड 4:21 PM IST

एक्टर नाना पाटेकर 46 साल से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हैं. वो अब तक कई यादगार और दमदार किरदार निभा चुके हैं. पर क्या आप जानते हैं कि नाना पाटेकर एक भारतीय प्रादेशिक सेना (Territorial Army) में भी रह चुके हैं? यही नहीं, बहुत कम लोग जानते हैं कि वो कारगिल युद्ध का भी हिस्सा रहे हैं. सालों बाद इस बात का खुलासा खुद नाना पाटेकर ने किया है.

Advertisement

देश के लिए लिया एक्टिंग से ब्रेक
नाना पाटेकर ने कारगिल के युद्ध के दौरान कुछ समय के लिए एक्टिंग से ब्रेक ले लिया था. इसके बाद वो लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंट में भर्ती हो गए थे. नाना पाटेकर ने 'द लल्लनटॉप' को दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने कारगिल युद्ध की एक छोटी सी स्टोरी शेयर की है. उन्होंने कहा- उस वक्त फर्नाडिस साहब थे रक्षा मंत्री. हम युद्ध में जाना चाहते थे. हमने कंमाडो कोर्स पूरा किया था. अच्छे शूटर हैं. नेशनल खेले हुए हैं. हमको मेडल भी मिला हुआ है. 

'युद्ध के दौरान हमने वहां फोन किया. हमने कहा कि हमें वॉर में जाना है. वहां से कहा गया कि आप सिविलियन हैं. इसलिए नहीं जा सकते. पर फर्नाडिस साहब हमें जानते थे. फिर उन्होंने हमसे पूछा कि कब जाना है. मैंने कहा कि अभी जाना है. मैं चला गया कारगिल युद्ध में. मैं क्विक रिएक्शन टीम का सदस्य बन गया. इतना सा तो कुछ हम कर सकते हैं देश के लिए. हमारा सबसे बड़ा हथियार बोफोर्स या एके 47 नहीं बल्कि हमारे जवान हैं.'

Advertisement

घट गया था वजन 
नाना पाटेकर ने आगे कहा कि 'जब मैं युद्ध में गया था, तब 76 किलो था. जब आया तब 56 किलो का हो गया था. दो महीने में हड्डी पसली कम हो गए थे. पर सच कहें, तो हमको देश के लिए इतना करके बहुत खुशी मिली.' एक्टर ने ये भी कहा कि अजीत डोभाल उनके लिए भाई सामान हैं. उन्हें दोस्त कहना गलत है. अजीत डोभाल संग उनका रिश्ता बेहद खास और अनोखा है. 

नाना पाटेकर ने अपनी जान की परवाह किए बिना देश के लिए कुछ करने का मन बनाया और उसमें सफल भी हुए. बस इसलिए नाना पाटेकर हर किसी के फेवरेट हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement