Advertisement

'द वैक्सीन वॉर' के लिए नाना पाटेकर ने ली कितनी फीस? विवेक बोले- लोगों ने कहा फिल्म पूरी नहीं होगी

नाना पाटेकर से पूछा गया कि उन्होंने एक लाइन सुनकर जो फिल्म के हांमी भरी तो इसके लिए उन्होंने कितनी फीस ली? नाना ने कहा कि मैंने सिर्फ 20 फीसदी फीस इनसे अपनी ली है. 80 फीसदी फीस मैंने माफ कर दी.

विवेक अग्निहोत्री, नाना पाटेकर, सुधीर चौधरी (सीधी बात शो) विवेक अग्निहोत्री, नाना पाटेकर, सुधीर चौधरी (सीधी बात शो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:59 PM IST

बॉलीवुड के पॉपुलर डायरेक्टर फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' लेकर आए हैं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी धीमी शुरुआत की है. दो दिन में 2 करोड़ भी कमा पाने में यह सक्षम साबित न सकी. हाल ही में विवेक अग्निहोत्री और नाना पाटेकर, आजतक के शो सीधी बात में आए. फिल्म के बनाने से लेकर स्ट्रगल, 'द कश्मीर फाइल्स', नाना पाटेकर की फीस और डायरेक्शन को लेकर बात की. 

Advertisement

विवेक ने कही ये बात
विवेक अग्निहोत्री ने बताया कि उन्होंने नाना पाटेकर को इस फिल्म के लिए कैसे अप्रोच किया. डायरेक्टर ने कहा कि नाना गांव में रहते हैं. हम उनके पास फिल्म लेकर गए. नाना ने मेरे से सवाल किया कि मैं यह फिल्म क्यों करूंगा. तो मैंने कहा कि भारत, सच्चाई जानने का हक रखता है. मेरी सिर्फ एक लाइन सुनकर नाना ने फिल्म करने के लिए हामी भर दी. 

"पर जब मैंने नाना को फिल्म के लीड के लिए तैयार किया तो मेरे सामने एक परेशानी खड़ी हो गई. कई लोगों ने मेरे से कहा कि तुमने किसे साइन कर लिया. उस सिरफिरे आदमी को जो डायरेक्टर्स तक पर हाथ उठाता है. उसका गुस्सा बहुत तेज है. तुम्हारी फिल्म कभी पूरी नहीं हो पाएगी. वो शख्स पागल है. उसके साथ काम करना बहुत मुश्किल होता है. तुमने उसे क्यों साइन किया. पर मैंने किसी की भी बात नहीं सुनी. नाना, शूटिंग के दौरान बहुत सपोर्चिव रहे. उनका नेचर सबसे अलग है, पर वो एकदम गांव से जुड़े इंसान हैं. मुझे उनकी यही बात बहुत पसंद आई."

Advertisement

नाना पाटेकर ने ली 20 पर्सेंट फीस
इसपर नाना पाटेकर से पूछा गया कि उन्होंने एक लाइन सुनकर जो फिल्म के हांमी भरी तो इसके लिए उन्होंने कितनी फीस ली? नाना ने कहा कि मैंने सिर्फ 20 फीसदी फीस इनसे अपनी ली है. 80 फीसदी फीस मैंने माफ कर दी. मुझे फिल्म का टाइटल और स्टोरी बहुत अच्छी लगी. इसलिए मैंने इसे फीस छोड़ दी. अब फिल्म कितनी कमाई करती है, कितनी नहीं. यह मैं नहीं जानता. पर इतना जरूर है कि यह फिल्म मैंने दिल से की है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement