Advertisement

Naseeb Se Song: बर्फीली वादियों में कार्तिक-कियारा का रोमांस, 'सत्यप्रेम की कथा' का पहला गाना करेगा दिल खुश

फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' के पहले गाने का नाम 'नसीब से' है. इस गाने में कार्तिक और कियारा बर्फीली वादियों में घूमते और रोमांस करते नजर आ रहे हैं. गाने के एक सीन में उन्हें Kiss करते भी दिखाया गया है. ये गाना देखने में जितना सुंदर है, सुनने में भी उतना ही बढ़िया है.

कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 मई 2023,
  • अपडेटेड 12:42 PM IST

कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' कुछ ही दिनों में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में दोनों स्टार्स को एक बार फिर रोमांस करते देखा जाएगा. फिल्म का पहला टीजर कुछ दिन पहले ही आया था, जिसे काफी पसंद किया गया. अब मेकर्स ने फिल्म के पहले गाने को रिलीज किया है.

रिलीज हुआ गाना 'नसीब से'

Advertisement

फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' के पहले गाने का नाम 'नसीब से' है. इस गाने में कार्तिक और कियारा बर्फीली वादियों में घूमते और रोमांस करते नजर आ रहे हैं. दोनों वादियों में बाइक पर सवार घूमने, जंगल, नदी और सरसों के बीच समय बिताते एक दूसरे की बाहों में बाहें डाले हुए हैं. इतना ही नहीं, ठंड में मैगी का मजा भी वो अपने ही अंदाज में ले रहे हैं. दोनों मस्तीभरे अंदाज में डांस भी करते दिखेंगे.

'नसीब से' गाने में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी का रोमांस देखने लायक है. दोनों एक दूसरे की नजरों में खोए हुए हैं. गाने का अंत दोनों के Kiss करने से होता है. विशाल मिश्रा और पायल देव की सुरीली आवाज वाला ये गाना आपका दिल खुश कर देगा. इसके विजुअल्स के साथ दोनों सिंगर्स की आवाज आपको अलग ही दुनिया में लेकर जाती है. 

Advertisement

रोमांस के साथ होगा ड्रामा

कुछ दिनों पहले फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' का टीजर रिलीज हुआ था. इसमें कार्तिक और कियारा को एक दूसरे के प्यार में पड़ते और शादी करते देखा गया. उनके प्यार के साथ तकलीफ और परेशानियां भी दोनों की जिंदगी में आती दिखीं, जिनकी वजह से उनकी की आंखें भी नम हो रही थी.

टीजर में कार्तिक आर्यन कहते नजर आए, 'बातें जो कभी पूरी ना हों, वादे जो अधूरे ना हों, हंसी जो कभी कम ना हो, आंखें जो कभी नम ना हों, और अगर हो तो आंसू उसके हों और आंखें मेरी हों.' इस बात से साफ हो गया था कि फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' में प्यार-मोहब्बत की बातों के साथ काफी ड्रामा भी देखने को मिलने वाला है.

डायरेक्टर समीर विध्वंस की बनाई ये फिल्म 29 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. साजिद नाडियाडवाला ने इसे प्रोड्यूस किया है. 'भूल भुलैया 2' के बाद ये कार्तिक और कियारा की दूसरी फिल्म है. इस हिट जोड़ी के अलावा गजराज राव और सुप्रिया पाठक फिल्म में अहम रोल्स में दिखेंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement