Advertisement

'मुगलों ने इस देश की खात‍िर योगदान दिया, उन्हें रिफ्यूजी कह सकते हैं' Naseeruddin Shah के बयान पर हंगामा

नसीरुद्दीन शाह ने एक इंटरव्यू में यह कंट्रोवर्स‍ियल स्टेटमेंट दिया है. वे कहते हैं- 'मुगलों के कथ‍ित अत्याचार समय समय पर हाइलाइट होते रहते हैं. हम क्यों भूल जाते हैं मुगल वही लोग हैं जिन्होंने इस देश की खात‍िर अपना योगदान दिया है. वे वो लोग हैं जिन्होंने देश में स्थायी स्मारक बनाए हैं.

नसीरुद्दीन शाह नसीरुद्दीन शाह
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 29 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:35 PM IST
  • नसीरुद्दीन शाह का व‍िवाद‍ित बयान
  • मुगलों को बताया शरणार्थी

एक्टर नसीरुद्दीन शाह का व‍िवादों से गहरा नाता है. वे अपने व‍िवाद‍ित बयानों की वजह से अक्सर सुर्ख‍ियों में रहते हैं. एक्टर ने एक बार फिर एक ऐसा बयान दिया है जिसपर हंगामा मच गया है. नसीरुद्दीन ने एक शो के दौरान कहा 'मुगल रिफ्यूजी हैं'. इस वीड‍ियो के आते ही नसीरुद्दीन शाह पर यूजर्स जमकर बरस पड़े हैं. 

नसीरुद्दीन शाह ने इंटरव्यू में यह कंट्रोवर्स‍ियल स्टेटमेंट दिया है. वे कहते हैं- 'मुगलों के कथ‍ित अत्याचार समय समय पर हाइलाइट होते रहते हैं. हम क्यों भूल जाते हैं मुगल वही लोग हैं जिन्होंने इस देश की खात‍िर अपना योगदान दिया है. वे वो लोग हैं जिन्होंने देश में स्थायी स्मारक बनाए हैं....जिनकी संस्कृत‍ि में नाचना, गाना, चित्रकारी, साह‍ित्य है. मुगल यहां आए इसे अपना वतन बनाने. आप उन्हें चाहें तो शरणार्थी कह सकते हैं.'

Advertisement

बड़े पर्दे पर दिखेगा कानपुर के परफ्यूम ट्रेडर पीयूष जैन का खजाना, जल्द बनेगी Raid 2

यूजर्स ने किया एक्टर को ट्रोल 

उनका यह वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर तेजी से वायरल हो गया. पब्ल‍िक ने एक्टर के ख‍िलाफ काफी कुछ कहा है. एक यूजर ने लिखा 'तो क्या मुगलों से पहले हमारे पास कोई वास्तुकला नहीं थी? मुगल रिफ्यूजी के रूप में आए और हमारी वास्तुकला को सही बनाने में मदद की. पता नहीं था कि मुगलों ने भारत में इतने खूबसूरत मंद‍िर बनाए हैं.' वहीं एक और यूजर ने लिखा 'प्रवासी बेहतर शब्द होता ना कि शरणार्थी' 'इमारतें, संस्कृति, डांस, म्यूज‍िक, साह‍ित्य मुगलों के नहीं हैं...ये भारत में मुगलों से पहले ही थे...अगर ये सब मुगलों के हैं...तो ये अफगान‍िस्तान में क्यों नहीं हैं.' 'अब क्या...मुगल किसी पैरेलल यून‍िवर्स से थे क्या'

Advertisement

Actor Arjun Kapoor Corona Positive: अर्जुन कपूर कोरोना पॉजिटिव, मलाइका का भी होगा टेस्ट

पहले भी इस बयान के चलते व‍िवादों को दी दावत 

नसीरुद्दीन शाह पहले भी अपने तल्ख बयानों के चलते व‍िवादों से घ‍िर चुके हैं. कुछ महीनों पहले उन्होंने अफगान‍िस्तान में ताल‍िबान के कब्जे पर लोगों के रिएक्शंस पर अपनी राय रखी थी. उन्होंने एक वीड‍ियो शेयर कर उन लोगों को कड़ी फटकार लगाई थी जो अफगान‍िस्तान में ताल‍िबान की वापसी का जश्न मना रहे थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement