Advertisement

नताशा ने बेटे संग एन्जॉय किया पूल टाइम, हार्दिक पंड्या ने ऐसे किया रिएक्ट

नताशा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी बेटे के साथ बहुत ही शानदार तस्वीर साझा की है. तस्वीर में अगस्त्य अपनी मां नताशा की गोद में नजर आ रहे हैं. दोनों मां-बेटे की यह फोटो ममता से भरे लम्हें को दर्शा रही है. नताशा ने कैप्शन में लिखा- 'मेरा दिल एक स्टीर‍ियो है, जो तुम्हारे लिए ही धड़कता है, इसल‍िए नजदीक से इसे सुनो'.

नताशा स्टानकोव‍ि‍क बेटे अगस्त्य के साथ  नताशा स्टानकोव‍ि‍क बेटे अगस्त्य के साथ
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 01 मई 2021,
  • अपडेटेड 9:37 AM IST

नताशा स्टानकोव‍िक एक्ट‍िंग कर‍ियर से दूर अब अपनी पर्सनल लाइफ और फैमिली को लेकर सुर्ख‍ियों में रहती हैं. हार्द‍िक पंड्या और बेटे अगस्त्य के साथ नताशा की तस्वीरें सोशल मीड‍िया पर वायरल होती रहती हैं. फैंस तीनों की क्यूट फोटोज काफी पसंद करते हैं और उनकी लेटेस्ट तस्वीरों का इंतजार करते हैं. नताशा भी फैंस के साथ अपने बेटे संग शानदार पलों को साझा करती रहती हैं. इसी कड़ी में नताशा ने बेटे अगस्त्य के साथ पूल टाइम एंजॉय करते लेटेस्ट तस्वीर शेयर की है. 

Advertisement

स्वीमिंग पूल से नताशा और अगस्त्य की यह तस्वीर उनके मस्ती भरे पलों का बखान कर रही है. मां नताशा की गोद में नन्हे अगस्त्य अपनी खुशी को खुलकर जाह‍िर करते नजर आ रहे हैं. वहीं नताशा भी स्माइल करते हुए कैमरे पर बेटे संग पोज रही हैं. अपनी इस तस्वीर के साथ नताशा ने हार्ट इमोजी के साथ अपने प्यार को व्यक्त किया है. 

नताशा की इस तस्वीर पर हार्द‍िक पंड्या समेत फैंस ने रिएक्ट किया है. हार्द‍िक ने हार्ट इमोजी के साथ दोनों मां-बेटे को अपना प्यार दिया. वहीं फैंस ने भी नताशा और अगस्त्य की इस तस्वीर को सबसे क्यूट बताया है. दोनों की यह फोटो इतनी प्यारी है कि देखते ही देखते यह इंटरनेट पर वायरल हो गई है. इसपर अब तक 50 लाख से अध‍िक लाइक्स आ चुके हैं. इसी से नताशा और अगस्त्य की पॉपुलैरिटी का अंदाजा लगाया जा सकता है. 

Advertisement

संबंध‍ित खबरें: अनुष्का शर्मा-विराट कोहली का रोमांटिक बॉन्ड, ऐसे शुरू हुई थी लव स्टोरी

मां-बेटे के खूबसूरत रिश्ते को बयां करती यह तस्वीर 

नताशा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी बेटे के साथ बहुत ही शानदार तस्वीर साझा की है. तस्वीर में अगस्त्य अपनी मां नताशा की गोद में नजर आ रहे हैं. दोनों मां-बेटे की यह फोटो ममता से भरे लम्हें को दर्शा रही है. नताशा ने कैप्शन में लिखा- 'मेरा दिल एक स्टीर‍ियो है, जो तुम्हारे लिए ही धड़कता है, इसल‍िए नजदीक से इसे सुनो'. 

नताशा स्टानकोव‍िक इंस्टा स्टोरी

संबंध‍ित खबरें: इरफान खान की ऑनस्क्रीन बेटी, करण जौहर की फिल्म से इसलिए हुई थीं रिजेक्ट

फिटनेस का उदाहरण देती नताशा की फोटोज 

नताशा आए दिन सोलो फोटोज और वीड‍ियोज के जर‍िए अपनी फिटनेस की झलक भी देती रहती हैं. मां बनने के बाद नताशा ने अपनी हेल्थ को मेंटेन रखा और आज भी उनकी बॉडी पहले की तरह ही बिल्कुल फ‍िट नजर आती है. वे हार्द‍िक और अगस्त्य के साथ भी इंस्टा रील्स पर डांस वीड‍ियोज शेयर करती रहती हैं. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement