Advertisement

नितेश तिवारी की 'रामायण' में नजर आएंगे एक्टर नवीन पोलिशेट्टी, निभाएंगे ये बड़ा किरदार!

पिछले साल नवीन की फिल्म 'मिस शेट्टी मिस्टर पोलिशेट्टी' को बहुत अच्छे रिव्यू मिले थे. इस फिल्म में वो 'बाहुबली' की एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी के अपोजिट नजर आए थे. नवीन के 'रामायण' में आने की रिपोर्ट्स कन्फर्म नहीं है, मगर उनके काम को देखते हुए इस रोल में उनका नजर आना फैन्स के लिए एक्साइटिंग होगा.

नवीन पोलिशेट्टी नवीन पोलिशेट्टी
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 21 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 7:00 PM IST

नितेश तिवारी की 'रामायण' इस समय सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं, इंडिया का सबसे चर्चित फिल्म प्रोजेक्ट है. इस फिल्म में रणबीर कपूर का नाम, प्रभु श्रीराम के रोल के लिए फाइनल बताया जा रहा है. जबकि रिपोर्ट्स हैं कि साउथ की मशहूर एक्ट्रेस साई पल्लवी इस 'रामायण' में सीता बनेंगी और 'KGF' स्टार यश, रावण का रोल करेंगे. 'दंगल' और 'छिछोरे' जैसी बड़ी हिट्स दे चुके नितेश की 'रामायण' में सनी देओल का हनुमान के रोल में काम करना भी कन्फर्म बताया जा रहा है. 

Advertisement

इस फिल्म का विजन स्केल और बजट बहुत ग्रैंड बताया जा रहा है. रिपोर्ट्स बताती हैं कि मार्च से फ्लोर पर जाने के लिए तैयार इस प्रोएक्ट में इंडिया भर की तमाम इंडस्ट्रीज से दमदार एक्टर्स को कास्ट किया जा रहा है. अब नितेश तिवारी की 'रामायण' को लेकर एक ताजा और एक्साइटिंग अपडेट सामने आ रहा है. 

'रामायण' को मिला लक्ष्मण! 
मिड डे की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस जबरदस्त प्रोजेक्ट की कास्टिंग एजेंसी ने लक्ष्मण के रोल के लिए एक्टर्स तलाशना शुरू कर दिया है और आने वाले कुछ हफ्तों में फिल्म की फाइनल कास्ट तय हो जाएगी. इंडस्ट्री में चर्चा है कि जहां फिल्म में प्रभु श्रीराम का किरदार रणबीर कपूर निभाने जा रहे हैं. वहीं उनके छोटे भाई, लक्ष्मण के रोल के लिए नवीन पोलिशेट्टी से बात की जा रही है. 

Advertisement

बता दें, नितेश तिवारी की ही पिछली थिएट्रिकल रिलीज 'छिछोरे' में भी नवीन ने काम किया था. इस फिल्म में नवीन ने हिमांशु देशमुख उर्फ 'एसिड' का किरदार निभाया था. 

तेलुगू इंडस्ट्री में स्टार हैं नवीन पोलिशेट्टी 
नवीन पोलिशेट्टी ने अपना करियर थिएटर में शुरू किया था. लेकिन उन्हें कॉमेडियन के तौर पर बहुत पॉपुलैरिटी मिली थी. उनके मोनोलॉग वीडियोज बहुत पॉपुलर हुए थे. 'छिछोरे' में उनके काम को बहुत पसंद किया गया था. नवीन ने इस बीच तेलुगू इंडस्ट्री में भी काम शुरू कर दिया था. 2021 में उनकी तेलुगू फिल्म 'जति रत्नालु' इंडस्ट्री की सबसे बड़ी हिट्स में से एक थी. 

पिछले साल नवीन की फिल्म 'मिस शेट्टी मिस्टर पोलिशेट्टी' को बहुत अच्छे रिव्यू मिले थे. इस फिल्म में वो 'बाहुबली' की एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी के अपोजिट नजर आए थे. नवीन के 'रामायण' में आने की रिपोर्ट्स कन्फर्म नहीं है, मगर उनके काम को देखते हुए इस रोल में उनका नजर आना फैन्स के लिए एक्साइटिंग होगा. 

रिपोर्ट्स बताती हैं कि नितेश तिवारी की 'रामायण' मार्च से फ्लोर्स पर जाने वाली है. शुरुआत में रणबीर और साई पल्लवी के कई सीन्स शूट होने हैं. ऑस्कर विनिंग फिल्मों में स्पेशल इफेक्ट्स दे चुकी इंडियन कंपनी DNEG, इस फिल्म पर काम करेगी और इसके लिए लॉस एंजेलिस से भी टेक्नीशियन बुलाए जा रहे हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement