Advertisement

सिद्धांत चतुर्वेदी को डेट कर रहीं अमिताभ की नातिन Navya Naveli Nanda? फैन्स ने जताया शक

नव्या ने बुधवार को अपनी कुछ मोनोक्रोम तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था. इन फोटोज में वह सोफे पर बैठकर हंसती नजर आईं. दूसरी तरफ सिद्धांत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक मोनोक्रोम फोटो शेयर की. नव्या की तस्वीरों को फैंस और सेलेब्स ने खूब पसंद किया. ऐसे में कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ऐसे भी थे जिन्होंने नव्या के रिलेशनशिप स्टेटस पर सवाल उठा दिए. 

नव्या नवेली नंदा, सिद्धांत चतुर्वेदी नव्या नवेली नंदा, सिद्धांत चतुर्वेदी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 1:48 PM IST
  • डेट कर रहे नव्या-सिद्धांत?
  • पहले मीजान संग जुड़ा था नव्या का नाम
  • दीपिका संग रोमांस करते दिखेंगे सिद्धांत

अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा बॉलीवुड की सबसे फेमस स्टार किड्स में से एक हैं. नव्या अपनी तस्वीरों के लिए तो अक्सर खबरों में बनी रहती हैं. लेकिन अब वह अपने रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर चर्चा में आ गई हैं. कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का मानना है कि नव्या, गली बॉय एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी को डेट कर रही हैं. 

डेट कर रहे नव्या-सिद्धांत?

Advertisement

नव्या ने बुधवार को अपनी कुछ मोनोक्रोम तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था. इन फोटोज में वह सोफे पर बैठकर हंसती नजर आईं. दूसरी तरफ सिद्धांत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक मोनोक्रोम फोटो शेयर की. नव्या की तस्वीरों को फैंस और सेलेब्स ने खूब पसंद किया. एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने नव्या की फोटो पर कमेंट कर लिखा, 'सुंदर.' ऐसे में कुछ फैंस ऐसे भी थे जिन्होंने नव्या के रिलेशनशिप स्टेटस पर सवाल उठा दिए. 

फैंस ने कमेंट कर जताया शक

यूजर ने लिखा, ''मुझे लगता है कि नव्या और सिद्धांत एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. क्योंकि दोनों ने ओरिगामी फोटोज और वीडियो को लगभग एक ही दिन शेयर किया है. साथ ही सिद्धांत की को-एक्टर दीपिका पादुकोण ने नव्या की फोटो पर कमेंट भी किया.''

सोशल मीडिया यूजर्स के शक जताने के बाद हर तरफ नव्या और सिद्धांत के चर्चे हो रहे हैं. हालांकि दोनों ने इस बात की पुष्टि नहीं की है. इससे पहले नव्या नवेली नंदा का नाम जावेद जाफरी के बेटे मीजान जाफरी संग जोड़ा गया था. तब मीजान ने नव्या को अपना दोस्त बताया था. 

Advertisement

Siddhant Chaturvedi ने खरीदी 17 लाख की Harley Davidson बाइक, लिखा- किक मारके कितनी चप्पल टूटीं और आज...

कौन हैं नव्या नवेली नंदा?

नव्या नवेली नंदा, अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की नातिन हैं. वह श्वेता बच्चन और निखिल नंदा की बेटी हैं. नव्या, प्रोजेक्ट नवेली की संस्थापक हैं. यह एक NGO है, जिसका उद्देश्य महिलाओं को संसाधनों और अवसरों तक पहुंच प्रदान करके लैंगिक समानता को बढ़ावा देना है. सोशल मीडिया पर नव्या काफी फेमस हैं. कई फैंस को उनके बॉलीवुड डेब्यू का भी इंतजार है.

Gehraiyaan: चर्चा में दीपिका पादुकोण-सिद्धांत की 'गहराइयां' के इंटिमेट सीन, जानें किसने किए डायरेक्टर

दीपिका संग रोमांस करते दिखेंगे सिद्धांत

सिद्धांत चतुर्वेदी की बात करें तो उन्हें फिल्म 'गली बॉय' में एमसी शेर की भूमिका निभाकर पहचान मिली थी. सिद्धांत को पिछली बार फिल्म 'बंटी और बबली 2' में देखा गया था. अब वह दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म 'गहराइयां' में रोमांस करते दिखेंगे. डायरेक्टर शकुन बत्रा की इस फिल्म में उनके साथ अनन्या पांडे भी हैं. 'गहराइयां' 11 फरवरी को अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement