Advertisement

Anmol Ambani की शादी में Bachchan परिवार, नव्या ने मां श्वेता-नानी जया संग दिया पोज

अमिताभ बच्चन और उनका परिवार, अनमोल अंबानी की शादी में शरीक हुआ था. शादी में अमिताभ बच्चन क्रीम कलर की शेरवानी और पगड़ी पहने नजर आए. वहीं श्वेता बच्चन ने अपनी मां जया बच्चन और बेटी नव्या नवेली नंदा के साथ एक बेहद खूबसूरत फोटो को शेयर किया है. इस फोटो में बच्चन परिवार की तीन पीढ़ियों को साथ में देखा जा सकता है.

नव्या नवेली नंदा, जया बच्चन, श्वेता बच्चन नंदा नव्या नवेली नंदा, जया बच्चन, श्वेता बच्चन नंदा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:53 AM IST
  • अनमोल अंबानी की हुई शादी
  • शादी में पहुंचा बच्चन परिवार
  • श्वेता ने शेयर की फोटो

बिजनेसमैन अनिल अंबानी और टीना अंबानी के बेटे अनमोल अंबानी ने कृशा शाह से शादी कर ली है. दोनों की शादी को लेकर कई दिनों से चर्चा चल रही थी. अब दोनों के रास्ते एक हो चुके हैं. मुंबई में हुई इस आलीशान शादी में कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की थी. इसमें से एक था बच्चन परिवार.

बच्चन परिवार की तीन पीढ़ियां दिखीं साथ

Advertisement

अमिताभ बच्चन और उनका परिवार, अनमोल अंबानी की शादी में शरीक हुआ था. शादी में अमिताभ बच्चन क्रीम कलर की शेरवानी और पगड़ी पहने नजर आए. वहीं श्वेता बच्चन ने अपनी मां जया बच्चन और बेटी नव्या नवेली नंदा के साथ एक बेहद खूबसूरत फोटो को शेयर किया है. इस फोटो में बच्चन परिवार की तीन पीढ़ियों को साथ में देखा जा सकता है.

श्वेता बच्चन की शेयर की फोटो में वह अपनी मां और बेटी के साथ बैठी नजर आ रही हैं. जया बच्चन एके दाईं तरफ श्वेता बैठी हैं और बाईं तरफ नव्या बैठी हैं. दोनों मां बेटी एक दूसरे की और देखकर मुस्कुरा रही हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए श्वेता ने कैप्शन लिखा- 'तुम, मैं और दुर्पी.'

KRK ने Abhishek Bachchan को मारा ताना, एक्टर ने दिया ऐसा जवाब हो गई बोलती बंद

Advertisement

इस फोटो को बॉलीवुड के सेलेब्स संग फैंस का प्यार मिल रहा है. जोया अख्तर, महीप कपूर, डिजाइनर अबू जानी संग कई फैंस ने कमेंट बॉक्स में हार्ट इमोजी शेयर की हैं. कुछ ने जया, श्वेता और नव्या के आउटफिट्स तारीफ भी की है. यहां जया बच्चन गोल्डन और रेड कॉम्बिनेशन वाली खूबसूरत साड़ी पहने हुए हैं. तो श्वेता का स्टाइल काफी बोहो है और नव्या ने ब्लू कलर की प्रिंटेड साड़ी पहनी है. सभी अपने लुक में बेहद खूबसूरत और एलिगेंट लग रही हैं. 

अमिताभ बच्चन

प्रोजेक्ट्स की बात करें तो जया बच्चन जल्द ही बड़े पर्दे पर नजर आने वाली हैं. वह करण जौहर के डायरेक्शन में बन रही फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में काम कर रही हैं. इस फिल्म में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, शबाना आजमी और धर्मेंद्र भी नजर आएंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement