Advertisement

पंजाब के किसानों से मिलीं अमिताभ की नातिन, बताया क्यों कर रही हैं ट्रैक्टर का कारोबार

नव्या ने कहा कि वो दिल्ली में अपने पिता और दादाजी के साथ बड़ी हुईं जो बिजनेसमैन और इंडस्ट्रियलिस्ट हैं. तो उन्होंने बड़े होते हुए यही ज्यादा देखा. उन्होंने बताया, 'मैं सेट्स पर नहीं जाती थी, फिल्मों और ग्लैमर के करीब नहीं रही. बड़े होते हुए मेरे आसपास स्टॉक मार्किट और ट्रेक्टर की बातें होती थीं, जो हमारा बिजनेस है.'

नव्या नवेली नंदा नव्या नवेली नंदा
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 06 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 8:12 PM IST

बॉलीवुड लेजेंड अमिताभ बच्चन की नातिन, नव्या नवेली नंदा से जनता को हमेशा ये उम्मीद थी कि वो बड़े पर्दे पर अपने नाना-नानी की विरासत को आगे बढ़ाती नजर आएं. मगर नव्या ने एक बिल्कुल अलग रास्ता चुना. 26 साल की नव्या एक सक्सेसफुल आंत्रप्रेन्योर हैं और महिला अधिकारों के लिए एक नॉन-प्रॉफिट प्रोजेक्ट चलाती हैं. हालांकि, बच्चन परिवार से अगली पीढ़ी को बड़े पर्दे पर देखने का जनता का सपना. नव्या के भाई अगस्त्य पूरा कर रहे हैं.

Advertisement

नव्या एक्टिंग की बजाय अपने पिता के ट्रैक्टर के कारोबार को आगे बढ़ा रही हैं. अब उन्होंने बताया है कि जब वो फील्ड में अपने काम से निकलती हैं तो लोग किस तरह उन्हें देखकर हैरान होते हैं. और उन्हें हैरान करने के लिए इतना ही काफी है कि '26साल की लड़की ट्रैक्टरों की बात कर रही है'. उन्होंने कहा कि लोगों को उनकी इस पहचान के बारे में नहीं पता होता कि वो अमिताभ बच्चन की नातिन हैं.

एक्टिंग की बजाय बिजनेस करने पर बोलीं नव्या 
सीएनबीसी-टीवी 18 के एक शो में नव्या ने एक्टिंग को लेकर बात की. जब उनसे पूछा गया कि उनके पीछे अमिताभ बच्चन जैसे लेजेंड का नाम है ऐसे में क्या नेचुरली उन्होंने कभी एक्टिंग के बारे में नहीं सोचा? तो नव्या ने तुरंत इनकार किया. उन्होंने कहा, 'मेरे दोनों तरफ बेहतरीन विरासत है. मेरे पिता की साइड चार पीढ़ियों से बिजनेस में है, मैं चौथी पीढ़ी हूं. जब लोग कहते हैं कि ये हैरानी भरा रास्ता था, तो मैं ऐसा नहीं मानती.' 

Advertisement

अपनी बात समझाते हुए नव्या ने कहा, 'मैं दिल्ली में अपने पिता और दादाजी के साथ बड़ी हुई जो बिजनेसमैन और इंडस्ट्रियलिस्ट हैं. तो मैंने बड़े होते हुए यही ज्यादा देखा. मैं सेट्स पर नहीं जाती थी, फिल्मों और ग्लैमर के करीब नहीं रही. बड़े होते हुए मेरे आसपास स्टॉक मार्किट और ट्रेक्टर की बातें होती थीं, जो हमारा बिजनेस है.' 

बिजनेस में अपने इंटरेस्ट की वजह बताते हुए उन्होंने कहा कि उनके परिवार में सारी महिलाएं बिजनेसवुमन थीं और 'खुद का कुछ' करने का एम्बिशन और मोटिवेशन यहीं से आता है.

किसानों की जरूरतों को खूब समझती हैं नव्या
नव्या ने बताया कि उन्होंने अपनी कंपनी के नेटवर्क में आने वाले किसानों, डीलर्स से बात करके  मार्केटिंग के बारे में बहुत कुछ सीखा. उन्होंने कहा, 'हमारा कम्युनिकेशन डिजिटल पर शिफ्ट होना बहुत जरूरी है, भले वो ट्रैक्टर खरीदने जैसी साधारण चीज हो. लोग अब ट्रैक्टर देखने के लिए शोरूम और डीलरशिप पर नहीं जाना चाहते, वे घर बैठे अपनी सुविधा के हिसाब से चीजें करना चाहते हैं.'

नव्या ने बताया कि देशभर में घूमकर उन्होंने क्या सबक सीखे. उन्होंने बताया, 'किसान अब खेतों में घंटों नहीं बिताना चाहते. वो ऐसे प्रोडक्ट चाहते हैं जो उनका जीवन आसान बनाए और हम इसी चीज के लिए तो हैं. हम कैसे उन्हें समृद्ध बना सकें, उनका काम कैसे आसान कर सकें ताकि वो अपने परिवारों और अपनी बिजनेस इनकम बढ़ाने पर ध्यान दे सकें.'

Advertisement

नव्या 'मैं पंजाब गई और हम अपने डीलर्स और किसानों से मिले. वो बहुत सोशल मीडिया सैवी हैं. उनके यूट्यूब पर हजारों फॉलोअर्स हैं. ये एक ऐसी चीज थी जो मुझे नहीं लगता था कि एक्सिस्ट करती होगी. ट्रैक्टर इन्फ्लुएंसर भी होते हैं, ये ऐसे पेज होते हैं जो बेसिकली इन्फ्लुएंसर हैं, मगर ट्रैक्टर्स के लिए. और ये एक ऐसी दुनिया है जो मुझे नहीं पता था कि है भी.' 

नव्या ने बताया कि जब वो फील्ड में जाकर किसानों से और डीलर्स से मिलती हैं तो उनका फोकस पूरी तरह उन्हीं पर होता है. उनका ये ध्यान 'मुझे नहीं पता कि कितनी लड़कियां हैं जो ट्रैक्टर बिजनेस चला रही हैं. जब मैं बाहर जाती हूं तो वो इसी में काफी सरप्राइज रहते हैं कि एक 26 साल की लड़की उनसे ट्रैक्टरों के बारे में बात कर रही है.' 

नव्या ने बताया कि उनकी कोशिश रहती है कि किसानों और डीलर्स से उनकी ये पहचान छुपा कर रखी जाए कि वो 'अमिताभ बच्चन की नातिन' हैं. उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि उन्हें पता होता है कि वो किससे बात कर रहे हैं. और मैं चाहती भी नहीं कि उन्हें पता चले. हमारा फोकस वो लोग हैं और फोकस उन्हीं पर रहना चाहिए.'

Advertisement

नव्या के लिए 'प्लान बी' भी नहीं है एक्टिंग 
जब नव्या से पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी ये नहीं सोचा कि अगर बिजनेस में वो कुछ बहुत अच्छा नहीं कर पाईं या किसी और वजह से ही, 'प्लान बी' के तौर पर वो एक्टिंग में चली जाएंगी. तो उन्होंने कहा, 'एक्टिंग पर कभी ध्यान नहीं गया. मैं बहुत शाई और ऑकवर्ड हूं. मुझे लोगों के सामने खुलने में समय लगता है, पता नहीं मैं कैसे कैमरे के सामने आ गई. तो मैं जो कर रही हूं, उसी में खुश हूं. 

नव्या ने कहा कि वो हमेशा से बहुत क्लियर थी कि मैं अपने पिता का बिजनेस जॉइन करना चाहती थी. उन्होंने इस बात पर खुशी जताई कि एक तरफ जहां वो अपने पिता की बिजनेस लिगेसी को आगे ले जा रही हैं, वहीं उनके भाई अगस्त्य नंदा, ननिहाल की एक्टिंग विरासत को. उन्होंने कहा, 'ये बहुत अच्छा है कि मेरे भाई और मैं परिवार के दोनों हिस्सों की विरासत को आगे ले जा रहे हैं.' 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement