Advertisement

पेरेंटिंग पर नव्या ने नानी जया बच्चन से लिया ज्ञान, बताया कौन है परिवार का 'रिपोर्टर राजू'?

अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा अपने पॉडकास्ट के साथ वापस आ गई हैं. नए एपिसोड में वे नानी जया बच्चन से पेरेंटिंग पर ज्ञान ले रही हैं. नव्या साथ ही बताती हैं कि बचपन में वह नाना अमिताभ की सेक्रेटरी बनने का नाटक करती थीं. उन्हें घर में सब राजू रिपोर्टर बुलाते हैं, क्योंकि वह बातें इधर-उधर करती हैं.

नव्या नवेली नंदा, जया बच्चन, श्वेता बच्चन नव्या नवेली नंदा, जया बच्चन, श्वेता बच्चन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 7:50 PM IST

बच्चन परिवार की दुलारी नव्या नवेली नंदा इन दिनों अपने पॉडकास्ट से धूम मचा रही हैं. नव्या ने अपना पहला पॉडकास्ट रिलीज किया है जिसका नाम है- व्हाट द हेल नव्या. इस शो में नव्या अपनी नानी जया बच्चन और मां श्वेता बच्चन के साथ अलग-अलग टॉपिक्स पर बात करती हैं. एक बार फिर नए एपिसोड के साथ स्टारकिड लौट आई हैं. इस बार नव्या अपनी नानी और मां से पेरेंटिंग पर ज्ञान ले रही हैं.

Advertisement

बच्चन परिवार का राजू रिपोर्टर कौन?

नव्या ने अपने पॉडकास्ट से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है. इसमें उनकी मां श्वेता बच्चन कहती हैं- चलो पेरेंटिंग के बारे में बात करते हैं. इसपर नव्या जवाब देती हैं, 'आप बताइए, आप पेरेंट हैं, मैं नहीं.' इसपर सभी हंसने लगते हैं. नव्या अपनी नानी जया बच्चन से पूछती हैं कि उनकी बेटी श्वेता बचपन में कैसी थीं. जया बताती हैं कि श्वेता बचपन में ख्वाबों में खोई रहती थीं. वह मां का दुपट्टा ओढ़कर खिड़की पर खड़ी होती और खुद से बात करते हुए गाना गाती थी.

इसके बाद नव्या नवेली नंदा ने नानी जया बच्चन से पूछा कि बचपन में वह कैसी थीं? इसपर जया ने कहा कि मैं आज जैसी हूं बचपन में भी वैसी ही थी. फिर अपने बारे में एक मजेदार बात बताते हुए नव्या ने कहा, 'मैं जब छोटी थी तो नाना के ऑफिस में पूरा दिन बैठी रहती थी. मैं ऐसे एक्टिंग करती थी जैसे मैं उनकी सेक्रेटरी हूं.' उन्होंने आगे कहा, 'घर में मेरा नाम रिपोर्टर राजू है, क्योंकि मैं अलग-अलग जानकारी सबको देती रहती हूं.'

Advertisement

नानी-मां से लिया पेरेंटिंग पर ज्ञान

पेरेंटिंग के बारे में बड़ी सीख नव्या को अपनी मां श्वेता बच्चन से मिलती है. श्वेता कहती हैं कि आपके बच्चे के पास आपको अपनी प्रॉब्लम बताने का मौका होना चाहिए. जब वो कुछ गड़बड़ कर दें तो आपके पास आकर कह सकें कि मुझसे गलती हो गई है. प्लीज मेरी मदद कीजिए. इसपर नव्या बताती हैं कि जब भी उनकी जिंदगी में कुछ होता है तो वह मां और नानी के पास ही आती हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि उनका भाई अगस्त्य ये मानता है कि नव्या, जया और श्वेता एक दूसरे जैसी बनती जा रही हैं. वैसे वीडियो में बच्चन परिवार की तीन जनरेशन को यूं साथ देखना काफी मजेदार है.

नव्या नवेली नंदा, श्वेता बच्चन और बिजनसमैन निखिल नंदा की बेटी हैं. अगस्त्य नंदा, नव्या के छोटे भाई हैं. अक्सर फैंस इस बात को लेकर सवाल उठाते हैं कि नव्या कब अपना एक्टिंग डेब्यू करेंगी. इसे लेकर कुछ दिनों पहले स्टारकिड ने कहा था कि यह कभी नहीं होने वाला है. दूसरी तरफ जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज' से नव्या के भाई अगस्त्य नंदा अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं. इस फिल्म में उनकी हीरोइन शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान और श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर होंगी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement