Advertisement

सेलेब्स पर भड़के नवाजुद्दीन सिद्दीकी, बोले- 'मालदीव को तमाशा बना दिया है'

नवाजुद्दीन ने सेलेब्स के वेकेशन पर कुछ ऐसे रिएक्ट किया. उन्होंने कहा- 'ये एंटरटेनमेंट सेल‍िब्रिटीज वेकेशन की फोटोज पोस्ट कर रहे हैं जब दुनिया सबसे मुश्क‍िल हालात से गुजर रही है....लोगों के पास खाना नहीं है और आप पैसे फेंक रहे हो. कुछ तो शर्म करो.'

नवाजुद्दीन स‍िद्दीकी नवाजुद्दीन स‍िद्दीकी
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 24 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 12:45 PM IST

कोरोना पैन्डेम‍िक के बीच सेल‍िब्रिटीज का वेकेशन पर जाना पिछले दिनों चर्चा में बना रहा. आम जनता समेत जाने-माने सेलेब्स ने भी स्टार्स के वेकेशन फोटोज पर उन्हें फटकार लगाई थी. अब इस फेहर‍िस्त में एक्टर नवाजुद्दीन स‍िद्दीकी का नाम भी जुड़ गया है. नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने एक इंटरव्यू में स्टार्स के वेकेशन पर अपनी भड़ास निकाली है. 

स्पॉटबॉय के साथ बातचीत में नवाजुद्दीन ने सेलेब्स के वेकेशन पर कुछ ऐसे रिएक्ट किया. उन्होंने कहा- 'ये एंटरटेनमेंट सेल‍िब्रिटीज वेकेशन की फोटोज पोस्ट कर रहे हैं जब दुनिया सबसे मुश्क‍िल हालात से गुजर रही है....लोगों के पास खाना नहीं है और आप पैसे फेंक रहे हो. कुछ तो शर्म करो...वैसे हॉलीडे पर जाना बुरी बात नहीं है पर उसे शो-ऑफ करना गलत है'. 

Advertisement

नावजुद्दीन बोले- सेलेब्स ने मालदीव का तमाशा बना रखा है 

आगे नवाजुद्दीन ने कहा-'पर फिर वे आख‍िर किस बारे में बात करेंगे. वे दो मिनट बाद ही इससे बाहर आ जाएंगे. इन लोगों ने मालदीव को तमाशा बना रखा है. मुझे नहीं पता कि पर्यटन इंडस्ट्री के साथ इनकी क्या सांठ-गांठ है. पर इंसान‍ियत के नाते, प्लीज इन वेकेशंस को अपने तक ही रखें. यहां हर तरफ बस परेशानी है. कोव‍िड के केसेज दिन-पर-दिन बढ़ते जा रहे हैं. थोड़ा तो नर्मदिल रखो. प्लीज इस तरह से परेशान व्यक्त‍ि पर तंज ना कसें'. 

इस वक्त पर‍िवार के साथ यहां हैं नवाजुद्दीन

मालूम हो नवाजुद्दीन इस वक्त अपने होम टाउन बुधाना में हैं. मालदीव में वेकेशन मनाने को लेकर जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा- 'मालदीव का कोई प्लान नहीं है. बिल्कुल नहीं..मैं अपने होमटाउन बुधाना में हूं अपने पर‍िवार के साथ, यही मेरा मालदीव है'. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement