
बॉलीवुड के बहुत से एक्टर्स ऐसे हैं जो अपनी एक्टिंग के साथ-साथ सादगी के लिये भी मशहूर हैं. इन्हीं चंद एक्टर्स में से एक नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) भी हैं. कई ऐसे मौके आये हैं जब नवाजुद्दीन ने अपनी सादगी का परिचय दिया है. वहीं अब एक बार फिर नवाजुद्दीन का ऐसा वीडियो सामने आया है, जिससे साबित हो रहा है कि वो हर दिल अजीज क्यों हैं.
नवाजुद्दीन का वायरल वीडियो
नवाजुद्दीन एक ऐसे एक्टर हैं जिन्होंने बॉलीवुड में खुद को वैसे ही पेश किया जैसे वो निजी जिंदगी में हैं. शायद यही वजह है कि उन्हें चाहने वाले एक नहीं, बल्कि करोड़ों लोग हैं. नवाजुद्दीन स्टार होकर भी जमीन से जुड़ा रहना पसंद करते हैं. इसका सबूत उनका लेटेस्ट वायरल वीडियो है, जिसकी हर ओर खूब चर्चा हो रही है. चलिये जानते हैं कि क्यों?
दुबई में Kapil Sharma को 'चीट' करना पड़ा भारी, 'बीवी' के सामने पड़ा जोर का थप्पड़
वीडियो में आप नवाजुद्दीन सिद्दीकी को अपने फैंस के साथ फोटोज क्लिक कराते हुए देख सकते हैं. नवाजुद्दीन के लिये उनके फैंस क्या मायने रखते हैं. ये तब पता चला जब उन्होंने बॉडीगार्ड को मना किया कि वो उनके फैंस को ना रोकें. वीडियो में नवाजुद्दीन वेन्यू से बाहर निकलते देखे जा सकते हैं. एक्टर को बाहर आता देख उनके पास फोटो क्लिक कराने वालों की भीड़ जमा हो जाती है.
वहीं नवाजुद्दीन सिद्दीकी को प्रोटेक्ट करने के लिये बॉडीगार्ड फैंस को उनके पास आने से रोकते हैं. बॉडीगार्ड अपना काम कर रहे थे. पर नवाजुद्दीन भी फैंस का प्यार देख रहे थे. इसलिये उन्होंने सारी सेक्योरिटीज को इग्रोर करते हुए फैंस को उनके पास आने की परमिशन दी और उनकी यही अद हर दिल जीत जीतती दिख रही है. नवाजुद्दीन सिद्दीकी का यही बड़प्पन बता रहा है कि लोग उन्हें इतना प्यार और सम्मान क्यों देते हैं.
वहीं अगर उनके वर्कफ्रंट की बात करें, तो नवाजुद्दीन हाल ही में रिलीज हुई 'हीरोपंती 2' (Heropanti 2) में नजर आये थे. इसके बाद उनकी अगली फिल्म कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के साथ फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' होने वाली है. आप नवाजुद्दीन के अपकमिंग प्रोजेक्ट के लिये एक्साइटेड हैं ना?