Advertisement

2022 में Nawazuddin Siddiqui की 5 फिल्में और 5 जॉनर, फैंस के लिए है सरप्राइज पैकेज

हम सभी जानते हैं कि नवाजुद्दीन ने हमेशा अपने हर किरदार में एक छाप छोड़ी है. संक्षेप में कहें तो वह पूरी तरह से किरदार को अपना बना लेते हैं. चाहे कोई भी जॉनर हो, उनका चार्म उन्हें बाकी सभी से अलग बनाता है. साल 2022 में नवाज फैंस के लिए खास सरप्राइज लेकर आ रहे हैं.

नवाजुद्दीन सिद्दीकी नवाजुद्दीन सिद्दीकी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 6:44 PM IST
  • नवाजुद्दीन सिद्दीकी की साल 2022 में आएंगी 5 फिल्में
  • फैंस को एक्टर की ओर से बड़ा तोहफा

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की तरह बहुत कम दिग्गजों का सफर प्रभावशाली रहा है. जब अभिनय की बात आती है तो नवाजुद्दीन वास्तव में प्रस्तुत किए गए किसी भी करैक्टर में ढलने के अपने स्पेशल स्किल के साथ बहुमुखी प्रतिभा का एक नया बेंचमार्क स्थापित करते आये हैं. हम सभी जानते हैं कि नवाजुद्दीन ने हमेशा अपने हर किरदार में एक छाप छोड़ी है. संक्षेप में कहें तो वह पूरी तरह से किरदार को अपना बना लेते हैं. चाहे कोई भी जॉनर हो, उनका चार्म उन्हें बाकी सभी से अलग बनाता है.

Advertisement

सरफरोश में एक छोटी सी भूमिका निभाने से लेकर रईस में एक तेजतर्रार पुलिस वाले की भूमिका निभाने तक नवाजुद्दीन ने अपने सभी पात्रों में अभिनय के अलग-अलग आयाम स्थापित किए हैं. भला गैंग्स ऑफ वासेपुर के फैजल खान को हम कैसे भूल सकते हैं! उनके शानदार अभिनय को देखने के बाद दर्शक भी उनसे भविष्य में काफी उम्मीद कर रहे हैं. अगर हम नवाजुद्दीन की आने वाले प्रोजेक्ट्स पर एक नजर डालें, तो वह 2022 में सबसे व्यस्त अभिनेता नजर आ रहे हैं!

 

5 फिल्में और सभी अलग जॉनर की

एक अद्भुत लाइनअप के साथ हम उन्हें इस साल उनकी आने वाली फिल्मों में 5 अलग-अलग जॉनर में देखेंगे. हर दूसरी फिल्म में क्रमिक रूप से इस तरह का डाएनेमिक किरदार निभाना किसी भी अभिनेता के लिए आसान काम नहीं है. लेकिन यही बहुमुखी प्रतिभा की गुणवत्ता को परिभाषित करता है जिसमें नवाजुद्दीन एक परफेक्शनिस्ट हैं. उनकी फिल्मोग्राफी में हम सभी को अलग-अलग जॉनर देखने मिलेगा. नो लैंड्स मैन एक ड्रामा है जबकि अद्भुत एक सुपरनैचुरल थ्रिलर होगी. दूसरी ओर 'टीकू वेड्स शिरू' एक रोमांटिक पीस है और 'जोगिरा सारा रा रा' एक रोमकॉम होगी और हीरोपंती 2 एक बॉलीवुड मसाला फ्लिक होगी.  ऐसा लगता है कि हमारे मल्टिटैलेंटेड नवाजुद्दीन अपने इतने सारे प्रोजेक्ट के साथ सबसे व्यस्त वर्ष बिताने वाले हैं! 

Advertisement

Manoj Bajpayee के पिता भी बनना चाहते थे एक्टर, नई किताब में खुलेंगे कई रोचक राज

इस बारे में बात करते हुए नवाजुद्दीन ने साझा किया- "हम इसे वेर्सटेलिटी पर एक कोशिश कर सकते हैं. मैं हमेशा यह सुनिश्चित करने की कोशिश करता हूं कि मैं कम्फर्ट जोन में नहीं रहना चाहता. कम्फर्ट जोन बहुत आसान है और एक कम्फर्ट जोन में रियलिस्टिक परफॉर्मेंस करना बहुत आसान है. लेकिन एक किरदार में रहते हुए रियलिस्टिक होना और उसे आसानी से निभाना बहुत मुश्किल है. अगर मैं खुद को दोहराता हूं, तो यह मेरे लिए बहुत आसान होगा क्योंकि मैं अपने कम्फर्ट जोन में हूं और मैं आपको रियलिस्टिक होने का इंप्रेशन दे सकता हूं. किरदार में रहते हुए रियलिस्टिक होना और सहजता लाना बहुत मुश्किल है." 

मिली नेशनल-इंटरनेशनल रिकगनिशन

नवाजुद्दीन ने हमेशा अपने शानदार एक्टिंग से फैंस का ध्यान आकर्षित किया है. अपनी फिल्म 'सीरियस मेन' के लिए फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड्स में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता की ट्रॉफी जीतने से लेकर एमी में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए नामांकित होने तक, इस अभिनेता ने हर स्तर पर खुद को साबित किया है और उनकी पॉपुलैरिटी में इजाफा देखने को मिला है. हम नवाजुद्दीन को शानदार 2022 के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं देते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement