Advertisement

पत्नी संग विवाद पर पहली बार बोले नवाजुद्दीन- बच्चों की पढ़ाई का नुकसान हो रहा बस

पहली बार एक्टर ने इस पूरे विवाद पर चुप्पी तोड़ी है. नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने एक मीडिया पोर्टल संग बातचीत में अपनी बात रखी है. एक्टर ने कहा कि मैं किसी भी चीज के बारे में कुछ कहना नहीं चाहता हूं, बस इतना चाहता हूं कि मेरे बच्चे स्कूल जाएं.

नवाजुद्दीन सिद्दीकी नवाजुद्दीन सिद्दीकी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 5:18 PM IST

वो कहते हैं न कि वक्त बुरा जब आता है, तो बताकर नहीं आता. बस कुछ ऐसा वक्त आजकल एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की लाइफ का चल रहा है. पत्नी आलिया सिद्दीकी और नवाजुद्दीन सिद्दीकी के तलाक का विवाद आजकल न्यूज हेडलाइन्स में बना हुआ है. आलिया ने एक्टर पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. पिछले दिनों उनका कहना था कि नवाजुद्दीन ने उन्हें घर से निकाल दिया है. कई दिनों तक उन्होंने उन्हें एक कमरे में बंद करके रखा, न तो टॉयलेट का इस्तेमाल करने दिया और न ही खाने को कुछ दिया. हालांकि, बाद में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जहां नवाजुद्दीन सिद्दीकी खुद अपने घर के गेट के बाहर चिल्लाते नजर आए थे. बार- बार कह रहे थे कि उन्हें घर में अंदर आने दिया जाए. 

Advertisement

एक्टर ने पत्नी संग विवाद पर तोड़ी चुप्पी
अब पहली बार एक्टर ने इस पूरे विवाद पर चुप्पी तोड़ी है. नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने एक मीडिया पोर्टल संग बातचीत में अपनी बात रखी है. एक्टर ने कहा कि मैं किसी भी चीज के बारे में कुछ कहना नहीं चाहता हूं, बस इतना जरूर है कि मैं चाहता हूं कि मेरे बच्चे स्कूल जाएं. पूरे विवाद के कारण मेरे बच्चों की स्कूलिंग पर बुरा प्रभाव पड़ा है. मेरे बच्चे दुबई में पढ़ते हैं और पिछले एक महीने से वे यहां हैं. मैं बस यही अपील करना चाहूंगा कि मेरे बच्चे स्कूल जाएं. इतना कहते ही नवाजुद्दीन सिद्दीकी थोड़े इमोशनल भी हो गए जो वीडियो में साफ नजर भी आया. 

नवाजुद्दीन के वकील ने किया था खुलासा
नवाजुद्दीन ने तो बहुत ज्यादा कुछ कहा नहीं, पर इनके वकील ने कुछ दिनों पहले आलिया सिद्दीकी पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नवाजुद्दीन के वकील नदीम जफर जैदी ने मीडिया को बताया था कि नवाज को घर से बाहर निकाल दिया गया है. वह आजकल होटल में रह रहे हैं. आलिया ने अपने पहले पति विनय भारगव को तलाक नहीं दिया है. साल 2009 में आलिया ने नवाजुद्दीन से शादी रचाई थी, पर अपने पहले पति को तलाक नहीं दिया था. 

Advertisement

"साल 2001 में आलिया उर्फ अंजलि कुमारी ने विनय भारगव से शादी रचाई थी. मुंबई आकर अंजलि, अंजना पांडे बन गईं. फिर साल 2010 में यह अंजना आनंद बन गईं. और फिर जैनब और इन्होंने अपना धर्म बदल लिया. नवाजुद्दीन सिद्दीकी से निकाह किया और साल 2011 में इन्होंने तलाक ले लिया. पर जब नवाजुद्दीन सिद्दीकी के करियर ने उड़ान भरी तो इन्होंने दोबारा एक्टर की लाइफ में आने का निर्णय लिया. साल 2020 में आलिया ने नवाजुद्दीन को दोबारा तलाक के कागज भेजे, जिसका कोई अर्थ नहीं था, क्योंकि दोनों पहले ही अलग हो चुके थे. सिर्फ इतना ही नहीं, आलिया ने अपना बर्थ सर्टिफिकेट भी झूठा बनवाया हुआ है. मार्कशीट पर इनकी जन्मतिथि 1979 है, जबकि पासपोर्ट पर इनकी डेट ऑफ बर्थ 1982 पड़ी हुई है."

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement