Advertisement

Nawazuddin Siddiqui ने मुंबई में बनवाया सपनों का महल, 'नवाब' को बनने में लगे 3 साल

नवाजुद्दीन ने मुंबई में अपना यह लैव‍िश बंगलो खड़ा किया है. रिपोर्ट के मुताब‍िक एक्टर ने अपने बंगले की इंटीर‍ियर डिजाइन‍िंग खुद की है. उन्होंने अपने बंगले का नाम अपने प‍िता के नाम पर 'नवाब' रखा है. रिपोर्ट की मानें तो नवाजुद्दीन को अपना ये आश‍ियाना तैयार करने में तीन साल लगे.

नवाजुद्दीन सिद्दीकी  नवाजुद्दीन सिद्दीकी
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 29 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 9:53 AM IST
  • नवाजुद्दीन ने मुंबई में बनाया आश‍ियाना
  • बेहद खूबसूरत है एक्टर का घर
  • तीन साल में खड़ा किया ये बंगला

अपने आश‍ियाने की चाहत किसे नहीं होती, और जब अपना घर तैयार हो जाए, तो ये किसी सपने के सच होने के बराबर जैसा होता है. बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन स‍िद्दीकी ने भी मुंबई में अपना आश‍ियाना तैयार कर लिया है. सफेद संगमरमर सा दिखने वाला नवाजुद्दीन का यह टू स्टोरी व्हाइट बंगलो बाहर से दिखने में ज‍ितना खूबसूरत है, अंदर के इंटीर‍ियर्स भी उतने ही खास हैं. इन्हें खुद नवाजुद्दीन ने डिजाइन किया है. 

Advertisement

नवाजुद्दीन ने अपने बंगले की इंटीर‍ियर डिजाइन‍िंग की है 

नवाजुद्दीन ने मुंबई में अपना यह लैव‍िश बंगलो खड़ा किया है. प‍िंकव‍िला की रिपोर्ट के मुताब‍िक एक्टर ने अपने बंगले की इंटीर‍ियर डिजाइन‍िंग खुद की है. उन्होंने अपने बंगले का नाम अपने प‍िता के नाम पर 'नवाब' रखा है. रिपोर्ट की मानें तो नवाजुद्दीन को अपना ये आश‍ियाना तैयार करने में तीन साल लगे. उनके इस घर का स्ट्रक्चर गांव में नवाजुद्दीन के पुराने घर से प्रेर‍ित है. एक्टर ने अपने बंगलो को परफेक्शन देने के लिए अपने मन मुताब‍िक इसके इंटीर‍ियर को डिजाइन किया है.  

Mouni Roy-Suraj Nambiar Sangeet Ceremony: संगीत में मौनी-सूरज का लिपलॉक, एक्ट्रेस ने जबरदस्त डांस कर लूटी महफिल 

मुंबई में उनके इस लैव‍िश बंगलो की पहली झलक गुरुवार को दिखाई दी थी. हालांक‍ि दो हफ्ते पहले नवाजुद्दीन ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर अपने घर के लॉन से एक फोटो शेयर कर अपने बंगले का बाहरी हिस्सा दिखाया था, पर उन्होंने अपने आश‍ियाने का जिक्र कहीं नहीं किया था. कंगना रनौत ने भी नवाजुद्दीन को बधाई देते हुए उनके नए घर को 'खूबसूरत' कहा है. मालूम हो कंगना, नवाजुद्दीन की अपकमिंग फिल्म ट‍िकू वेड्स शेरू को प्रोड्यूस कर रही हैं. 

Advertisement

राहुल गांधी के फैंस का भी निशाना बन चुके हैं Kapil Sharma, सुनाया किस्सा

इन प्रोजेक्ट्स में काम कर रहे हैं नवाजुद्दीन 

नवाजुद्दीन के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर के पास तीन फिल्में पाइपलाइन में हैं. वे अद्भुत, हीरोतपंती 2 और टीकू वेड्स शेरू में नजर आने वाले हैं. इसके अलावा वे और भी दो प्रोजेक्ट्स नो मैन्स लैंड और जोगीरा सारारा में भी काम कर रहे हैं. पिछले साल नवाजुद्दीन को सीर‍ियल मेन सीरीज के लिए इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्टर कैटेगरी के लिए नॉमिनेट किया गया था. हालांक‍ि एक्टर जीत के इतने करीब आकर चूक गए, पर अंतराष्ट्रीय स्तर पर लोग उनकी अदाकारी के फैन जरूर बन गए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement