Advertisement

'मैं भाग्य को नहीं मानता क्योंकि किस्मत से मुझे कुछ नहीं मिला': नवाजुद्दीन

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बॉलीवुड में अपना नाम बनाने के लिए फिल्म इंडस्ट्री में कितनी मेहनत की, इसके किस्से लोग खूब पढ़ते हैं. अपने संघर्ष पर बात करते हुए नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि वो अपनी कामयाबी का क्रेडिट किस्मत को नहीं देते. आइए बताते हैं एजेंडा आजतक 2022 के मंच पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने और क्या क्या कहा.

एजेंडा आजतक 2022 में नवाजुद्दीन सिद्दीकी एजेंडा आजतक 2022 में नवाजुद्दीन सिद्दीकी
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 11 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:57 PM IST

पिछले कुछ सालों में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी एक्टिंग से लोगों को हैरान कर दिया है. सीरियस कंटेंट वाली फिल्में हों या फिर बॉलीवुड की टिपिकल मसाला फिल्में, नवाजुद्दीन को लोगों ने हर तरह के रोल में देखा और खूब सराहा. लेकिन यहां तक पहुंचने में उन्होंने जो कुछ झेला उसकी कहानी नवाजुद्दीन ने एजेंडा आजतक 2022 के मंच पर शेयर कीं. 

Advertisement

बीते सालों में फिल्म इंडस्ट्री के सबसे दमदार एक्टर्स में गिने जाने वाले नवाजुद्दीन ने बताया कि खाली जेब वाला उनका ये दौर किस तरह बीता करता था. एक दिक्कत ये भी थी कि कभी कभी जो लोग मदद करते वो इसके बदले में कुछ चाहते. नवाजुद्दीन ने बताया कि एक बार उनके एक सीनियर ने उन्हें रहने की जगह इस शर्त पर दी कि वो खाना बना दिया करेंगे. लेकिन बाद में उन्हें एह्साह हुआ कि वो खाना ही बनाते रह जा रहे हैं. और वो छोड़ कर चल दिए. 

चौकीदारी करते हुए किया थिएटर 
नवजुद्दीन ने उस दौर के बारे में भी बात की जब वो सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते थे. उन्होंने बताया कि खर्च चलाने के लिए कुछ न कुछ तो करना ही था तो वो नोएडा में एक जगह गार्ड की नौकरी करने लगे. नवाजुद्दीन ने कहा, '9 से 5 नौकरी करता और शाम को मंडी हाउस पहुंच जाता थिएटर करने.' 

Advertisement

डेढ़ साल का कड़ा संघर्ष 
नवाजुद्दीन ने कहा, 'हमारी जिंदगी पहले कौन सी अच्छी थी जो स्ट्रगल कठिन लगता.' यानी स्ट्रगल करना उनकी जिंदगी ही बन चुका था. लेकिन इसमें भी एक-डेढ़ साल का एक वक़्त ऐसा रहा जब उनका बैग कहीं और पड़ा होता था और वो खुद कहीं और होते. एक जगह शेव करते, दूसरी जगह नहाते, तो खाना कहीं तीसरी जगह होता. 

नवाजुद्दीन ने कहा कि इन्हीं किस्मत से तो उन्हें ये स्ट्रगल ही मिला था. इसलिए वो किस्मत को कुछ नहीं मानते. उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर ही सब पाया और इसी को सबकुछ मानते हैं. नवाज की अगली फिल्म 'हड्डी' है जिसमें वो एक किन्नर का किरदार निभाते दिखेंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement