Advertisement

Exclusive: 'बाप का..दादा का' 'अपुनइच भगवान है', Nawazuddin Siddiqui को क्यों नहीं पसंद अपने हिट डायलॉग्स?

‘बाप का..दादा का’, ‘अपुनइच भगवान है’ नवाजुद्दीन सिद्दीकी द्वारा बोले गए उनके आइकॉनिक डायलॉग्स आज भी सोशल मीडिया पर मीम्स बनकर ट्रेंड करते रहते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं नवाज को अपना कोई भी फेमस डायलॉग नहीं पसंद है. क्या है कारण आगे पढ़ें..

नवाजुद्दीन सिद्दीकी नवाजुद्दीन सिद्दीकी
नेहा वर्मा
  • मुंबई,
  • 02 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 8:00 AM IST
  • नवाज को नहीं पसंद है खुद के डायलॉग्स
  • कहा, सबसे गंदी एक्टिंग की है उन गानों में

नवाजुद्दीन सिद्दीकी उन एक्टर्स में से एक हैं, जिनकी फिल्में चली न चली हों लेकिन उनके द्वारा बोले डायलॉग्स आइकॉनिक जरूर बन गए हैं. फिल्मों में नवाज द्वारा बोले गए कई ऐसे डायलॉग्स हैं, जो इतने पॉप्युलर हुए कि सोशल मीडिया पर उनके मीम्स तक बना दिए गए. 

आम जिंदगी में भी हम कई बार नवाज के डायलॉग्स बोल माहौल को लाइट कर देते हैं. लेकिन हैरानी वाली बात यह है कि नवाज को खुद उनके पॉपुलर डायलॉग्स पसंद नहीं हैं. आजतक से बातचीत के दौरान नवाज ने इस बात खुलासा किया है. 

Advertisement

Exclusive: एक्टर नहीं होते तो क्या करते Nawazuddin Siddiqui? चौंका देगा जवाब

 

Exclusive: Nawazuddin Siddiqui ने OTT प्लेटफॉर्म से तौबा करने पर तोड़ी चुप्पी, 'जबरन ठूंसा जा रहा सेक्स और वॉयलेंस'

पॉप्युलर डायलॉग्स नहीं है पंसद 

अपने फेवरेट डायलॉग के सवाल पर नवाज कहते हैं, यकीन मानिए, जितने भी मेरे डायलॉग्स पर मीम्स बने हैं, वो मुझे कभी पसंद ही नहीं आए हैं. बाप का दादा का.. अपून इच भगवान है.. ये सब मुझे कतई पसंद नहीं आए हैं. कभी-कभी तो मुझे लगता है कि मैंने इन सब डायलॉग्स में बहुत खराब काम किया है. मीम्स बन गए और वे पॉपुलर हो गए.

तो इस डायलॉग से खुद को कनेक्ट करते हैं नवाज 

वहीं अपनी पसंदीदा डायलॉग पर नवाज कहते हैं, मेरा जो फेवरेट डायलॉग है, वो फिल्म माझी का है. फिल्म में लास्ट सीन में एक लाइन है, भगवान के भरोसे मत बैठो क्या पता भगवान तुम्हारे भरोसे बैठा है. मैं मानता हूं कि बंदा उठकर अगर कोई काम करता है, तो भगवान भी उसी का साथ देता है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement