Advertisement

नशा करने पर बोले एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी- बहुत फूंका है मगर जब मजा आया तो छोड़ दिया

नवाजुद्दीन ने बताया कि कुछ साल पहले वो ऐसे लोग के बीच में थे, जिनके साथ उन्हें स्मोकिंग की लत लग गई थी. उन्होंने कहा- मैं बीच में ऐसे लोगों के साथ रहता था, जो बहुत फूंकते थे. मुझे भी इसकी आदत लग गई थी. बड़ा मजा आता था. मैं बिल्कुल प्रमोट नहीं करना चाहता. पर हां मजा आता था.

नवाजुद्दीन सिद्दीकी नवाजुद्दीन सिद्दीकी
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 28 जून 2024,
  • अपडेटेड 11:19 AM IST

नवाजुद्दीन सिद्दीकी हिंदी सिनेमा के चंद टैलेंटेड और मेहनती कलाकारों में से एक हैं. वो जब भी स्क्रीन पर आते हैं, छोटे से छोटे रोल में अपनी दमदार परफॉर्मेंस से जान डाल देते हैं. इन दिनों वो अपनी अपकमिंग फिल्म 'रौतू का राज' को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्म में वो इन्वेस्टिगेटिंग ऑफिसर की भूमिका में नजर आने वाले हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी फिल्म और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर बात की. नवाज ने ये भी बताया कि एक वक्त पर उन्हें स्मोकिंग की लत थी, लेकिन एक समय बाद उन्होंने नशा करना छोड़ दिया. 

Advertisement

फूंकने के आदी हो गए थे नवाज 
रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट में नवाजुद्दीन ने बताया कि कुछ साल पहले वो ऐसे लोग के बीच में थे, जिनके साथ उन्हें स्मोकिंग करने की लत लग गई थी. उन्होंने कहा- मैं बीच में ऐसे लोगों के साथ रहता था, जो बहुत फूंकते थे. मुझे भी इसकी आदत लग गई थी. बड़ा मजा आता था. मैं बिल्कुल प्रमोट नहीं करना चाहता. पर हां मजा आता था. फूंकने के बाद मैं दुनिया का सबसे बड़ा एक्टर बन जाता था. 

'ये जो लोग होते थे, पूरी मेरी ऑडियंस होती थी. मैं परफॉर्मेंस देता था. जैसे अंधायुग का एक प्ले है. उसका एक कैरेक्टर है, अश्वत्थामा. मैं कभी अश्वत्थामा बन जाता था. कभी कर्ण बन जाता था. कभी कृष्ण बन जाता था. घंटो-घंटो मैं परफॉर्मेंस कर रहा हूं. बाद में जब नशा उतरता था, तो लगता था कि पागल हो गया है क्या तू. मैं लूप में फंस जाता था. पर सब लोग इसे हैंडल नहीं कर पाते हैं.' नवाज कहते हैं कि भांग सेहत के लिए बुरी होती है. 'मैंने जो भी नशा किया है. वो दिल्ली आकर किया. लेकिन फिर इसलिए छोड़ दिया कि मुझे मजा आने लगा था. मुझे जहां मजा आने लगता है. वो चीज छोड़ देता हूं. इसके बाद आर्टिस्ट बनकर जिंदगी का मजा लेने लगा.' 

Advertisement

कब रिलीज होगी फिल्म? 
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पर्सनल लाइफ के बारे में तो जान लिया. अब प्रोफेशनल फ्रंट की बात करते हैं. नवाजुद्दीन की फिल्म 'रौतू का राज' 28 जून 2024 को ओटीटी प्लेटफॉर्म Zee5 पर रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका में हैं, जो कि मर्डर मिस्ट्री सॉल्व करते दिखेंगे. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement