
एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) बॉलीवुड के टॉप मोस्ट एक्टर्स में शुमार किए जाते हैं. लेकिन इतने बड़े स्टार बनने के बाद भी एक्टर अपने जमीन से जुड़े हुए हैं. इसका सबूत है सोशल मीडिया पर वायरल नवाजुद्दीन सिद्दीकी का नया वीडियो, जिसमें वो अपनी लग्जरी कार को छोड़कर एक लोकल ट्रेन में सफर करते हुए नजर आ रहे हैं.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने लोकल ट्रेन में किया सफर
नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्मों की शूटिंग में काफी ज्यादा बिजी हैं. एक्टर मुंबई के मीरा रोड पर अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. इसी बीच उन्हें एक इवेंट में शिरकत करनी थी, जो वहां से काफी दूर था. ऐसे में इवेंट में पहुंचने के लिए उन्होंने अपनी लग्जरी कार के बजाए मुंबई की लोकल ट्रेन से सफर किया, ताकि वो ट्रैफिक में ना फंसे और इवेंट में टाइम पर पहुंच सकें.
पिछले 20 सालों में Mika Singh ने ठुकराए 150 रिश्ते, अब TV पर कर रहे स्वयंवर, बताया कैसी लड़की चाहिए?
फैंस हुए एक्टर से इंप्रेस
मुंबई की लोकल ट्रेन में सफर करते हुए नवाजुद्दीन सिद्दीकी का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. फैंस नवाजुद्दीन सिद्दीकी के डाउन-टू-अर्थ नेचर को काफी पसंद कर रहे हैं. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी टी-शर्ट और ट्राउजर पहने रेलवे प्लेटफॉर्म पर चलते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने व्हाइट कलर का मास्क लगाया हुआ है और ब्लैक सनग्लासेस भी पहने हैं. वीडियो में आगे नवाजुद्दीन ट्रेन में बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी जल्द ही फिल्म टीकू वेड्स शेरू में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है. अब देखने वाली बात होगी फिल्म को दर्शकों का कैसा रिस्पॉन्स मिलता है.