Advertisement

Nayanthara Beyond The Fairytale: नयनतारा-विग्नेश की शादी पर नेटफ्लिक्स की 'मैजिकल' डॉक्यूमेंट्री, टीजर आया सामने

नेटफ्लिक्स जल्दी ही एक्ट्रेस नयनतारा और विग्नेश शिवन की शादी पर बनी डॉक्यूमेंट्री लेकर आ रहा है. इसका टीजर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया गया है. नयनतारा-विग्नेश ने जून में, चेन्नई में शादी की थी और शादी में शाहरुख खान, रजनीकांत जैसे सेलेब्रिटीज पहुंचे थे. टीजर में नयनतारा और विग्नेश एक दूसरे के बारे में बात करते दिख रहे हैं.

नयनतारा और विग्नेश शिवन नयनतारा और विग्नेश शिवन
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 09 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 2:59 PM IST

साउथ फिल्म इंडस्ट्री में 'लेडी सुपरस्टार' के नाम से फेमस एक्ट्रेस नयनतारा (Nayanthara) और डायरेक्टर विग्नेश शिवन (Vignesh Shivan) की शादी का खूब चर्चा हुआ. कई सालों से डेटिंग और लिव इन रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों ने 9 जून को चेन्नई में शादी की थी.

नयनतारा और विग्नेश की शादी की तस्वीरें बहुत प्यारी थीं और सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं. इनकी शादी की सेरेमनी बहुत इंटिमेट थी और महाबलीपुरम के शेराटन ग्रैंड होटल में इन्होने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शादी की थी. हालांकि, शादी में कुछ बड़े सेलेब्रिटीज भी मौजूद थे.

Advertisement

नेटफ्लिक्स बना रहा शादी पर डॉक्यूमेंट्री

कुछ समय पहले खबर आई थी कि नेटफ्लिक्स इस कपल की शादी को लेकर एक डॉक्यूमेंट्री बना रहा है. अब ओटीटी प्लेटफॉर्म ने इस 'मैजिकल' डॉक्यूमेंट्री का टीजर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है. डॉक्यूमेंट्री का नाम है 'नयनतारा: बियोंड द फेयरीटेल' (Nayanthara Beyond The Fairytale).

इस टीजर में नयनतारा और विग्नेश अपनी शादी को लेकर बात करते नजर आ रहे हैं. नयनतारा कह रही हैं कि उन्हें हमेशा सिर्फ काम करने से मतलब रहता है, 'ये जानना यकीनन बहुत खुशी देता है कि आसपास इतना प्यार है.' अपनी पार्टनर के बारे में बात करते हुए विग्नेश कह रहे हैं, 'एक महिला के तौर पर उनका नेचर, उनका कैरेक्टर बहुत इंस्पायरिंग है और वो अंदर से बाहर तक बहुत खूबसूरत हैं.'

शाहरुख के साथ हिंदी डेब्यू करेंगी नयनतारा

Advertisement

वीडियो में नयनतारा और विग्नेश शादी के आउटफिट्स में भी हैं, और साथ साथ में हाथ थामे हुए चलते भी नजर आ रहे हैं. 
साउथ फिल्मों की सबसे कामयाब और पॉपुलर एक्ट्रेसेज में से एक नयनतारा जल्द ही हिंदी डेब्यू भी करने वाली हैं. वो शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के साथ डायरेक्टर एटली की फिल्म 'जवान' (Jawan) में नजर आने वाली हैं.

रिपोर्ट्स के अनुसार इस एक्शन ड्रामा फिल्म में जहां शाहरुख एक गैंगस्टर के रोल में दिखेंगे, वहीं नयनतारा कॉप के रोल में होंगी. नयनतारा की शादी में उनके 'जवान' कोस्टार शाहरुख भी गेस्ट थे. साथ ही मेगास्टार रजनीकांत, फिल्ममेकर मणिरत्नम, सूर्या और कार्थी जैसे कई बड़े सेलेब्स इस शादी में नजर आए थे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement