Advertisement

NCB की हिरासत में एक और ड्रग पेडलर, सुशांत के दोस्त-स्टाफ से पूछताछ संभव

एनसीबी अब उस बड़ी मछली की तलाश में है जो अनुज को ड्रग्स सप्लाई करती थी. मामले की जांच को आगे बढ़ाने के लिए NCB की टीम सुशांत के दोस्तों और घर में काम करने वाले बाकी लोगों से पूछताछ कर सकती है.

सुशांत सिंह राजपूत (फाइल फोटो) सुशांत सिंह राजपूत (फाइल फोटो)
अरविंद ओझा
  • मुंबई,
  • 07 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 9:11 AM IST

सुशांत सिंह केस में रिया और उनके भाई ड्रग्स मामले को लेकर मुसीबत में घिरते जा रहे हैं. आज एनसीबी रिया से दूसरे दिन की पूछताछ करेगी. सूत्रों के मुताबिक, आज एनसीबी की पूछताछ में रिया का आमना-सामना दूसरे आरोपियों से करवाया जाएगा. जिनमें शोविक चक्रवर्ती, सैमुअल मिरांडा और दीपेश सावंत मौजूद होंगे. 

एक और ड्रग पैडलर हिरासत में
वहीं कल मुंबई से अनुज केसवानी नाम के ड्रग्स पैडलर को हिरासत में लिया गया है. जिसके पास LSD, हशीश, गांजा और विदेशी मुद्रा बरामद हुईं. अनुज के  बाद अब ड्रग मामले में कमर्शियल एंगल से जांच की जाएगी. अनुज, कैजान इब्राहिम जिसे एनसीबी ने गिरफ्तार गिरफ्तार किया था उससे सीधे संपर्क में था. कैजान अनुज से ड्रग्स मंगवाता था और सुशांत के स्टाफ (मिरांडा और अन्य) को देता था.

Advertisement

एनसीबी अब उस बड़ी मछली की तलाश में है जो अनुज को ड्रग्स सप्लाई करती थी. मामले की जांच को आगे बढ़ाने के लिए NCB की टीम सुशांत के दोस्तों और घर में काम करने वाले बाकी लोगों से पूछताछ कर सकती है. सुशांत सिंह केस में आज का दिन भी काफी अहम होने वाला है. आज देखना होगा कि एनसीबी रिया को ड्रग्स मामले में गिरफ्तार करती है या नहीं. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement