Advertisement

बड़े सितारे इंडस्ट्री में कर रहे ड्रग्स सप्लाई का काम, शिकंजा कसने को तैयार NCB

NCB को पता चला है कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसे तमाम सेलेब्रिटी हैं जो बैन की गई ड्रग को आगे पहुंचाते हैं और दूसरों को सप्लाई करते हैं.

रिया चक्रवर्ती रिया चक्रवर्ती
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 11 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 3:58 PM IST

रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती की जमानत याचिका अस्वीकार होने के बाद फिलहाल उन्हें जेल में ही रहना होगा. आज तक को सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक रिया-शोविक से पूछताछ और जांच दौरान NCB को पता चला है कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसे तमाम सेलेब्रिटी हैं जो बैन की गई ड्रग को आगे पहुंचाते हैं और दूसरों को सप्लाई करते हैं.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक NCB को पता चला है कि ऐसा करने की वजह से पूरी चेन और डिमांड सप्लाई की चेन पूरी तरह से सीक्रेट ढंग से चलती रहती है. ये सेलेब्रिटी किसी सप्लायर की तरह काम करते हैं. इस तरह के हाई प्रोफाइल लोगों को ड्रग को आगे बढ़ाने के लिए तैयार किया जाता है. NCB के सीनियर अधिकारियों को इस डेवलपमेंट के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई गई.

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने इस तरह के 25 लोगों को लिस्ट तैयार की है जो इस तरह का काम करते हैं. इस लिस्ट में 15 ऐसे सेलेब्रिटी हैं जो छोटे शहरों से आते हैं. बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस की जांच अब ड्रग पैडलिंग के पूरे रैकेट तक पहुंच रही है. इस मामले में अब तक कुल 8 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

Advertisement

जहां तक रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती की बात है तो ड्रग्स केस में मुंबई की सेशंस कोर्ट ने जमानत नहीं दी है. सभी 6 आरोपियों की जमानत याचिका कोर्ट ने खारिज कर दी है. सभी 6 आरोपियों में रिया, शोविक, दीपेश सावंत, सैमुअल मिरांडा, जैद, बासित परिहार शामिल हैं.

ये भी पढ़ें-

रिया पर अंकिता लोखंडे का हमला, जिसे प्यार किया, उसे ड्रग्स कैसे दे सकते हो?

कंगना ने शिवसेना को बताया सोनिया सेना, उद्धव ठाकरे को कहा वंशवाद का नमूना

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement