Advertisement

रिया के हर कनेक्शन पर NCB की नजर, ड्रग पार्टी से लेकर दोस्तों तक सबकी होगी जांच

केस की मुख्य आरोपी एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती से एनसीबी पूछताछ कर रही है. ऐसे में उसने रिया के भाई शोविक समेत सुशांत के स्टाफ दीपेश सावंत और सैमुअल मिरांडा को भी कस्टडी में रखा हुआ है. रिया और शोविक के फोन से मिली ड्रग चैट से मिले नामों के जरिए एनसीबी ने मुंबई के अलग-अलग इलाकों में 6 सितम्बर को छापेमारी की थी. उनका मकसद ड्रग पैडलर्स की धरपकड़ करना था. अब एनसीबी और बेहतर तरीके से लोगों को ढूंढने का काम करने वाली है. 

रिया चक्रवर्ती रिया चक्रवर्ती
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 4:14 PM IST

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में जब से ड्रग्स का नाम आया है तभी से इस पूरे केस की कायपलट हो गई है. देश की तीन बड़ी जांच एजेंसी सीबीआई, एनसीबी और ईडी इस मामले के अलग-अलग पहलुओं की जांच करने में लगी हुई है. इस समय सीबीआई अपनी जांच को सुशांत के परिवार से पूछताछ कर आगे बढ़ा रही है तो वहीं सभी की नजरें एनसीबी की जांच पर टिकी हुई है.

Advertisement

केस की मुख्य आरोपी एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती से एनसीबी पूछताछ कर रही है. ऐसे में उसने रिया के भाई शोविक समेत सुशांत के स्टाफ दीपेश सावंत और सैमुअल मिरांडा को भी कस्टडी में रखा हुआ है. रिया और शोविक के फोन से मिली ड्रग चैट से मिले नामों के जरिए एनसीबी ने मुंबई के अलग-अलग इलाकों में 6 सितम्बर को छापेमारी की थी. उनका मकसद ड्रग पैडलर्स की धरपकड़ करना था. अब एनसीबी और बेहतर तरीके से लोगों को ढूंढने का काम करने वाली है. 

रिया-सुशांत के दोस्तों की जानकारी लेगी NCB 

बताया का रहा है कि एनसीबी ने रिया के मामले को कैसे हैंडल किया जाए, इसके बारे में मीटिंग की है. मीटिंग में फैसला किया गया है कि अब रिया के टच में रहे सभी ड्रग पैडलर्स  की लिस्ट तैयार की जाएगी. एनसीबी रिया के दोस्तों  के बारे में जानकारी इकट्ठा करेगी. साथ ही सुशांत सिंह राजपूत और शोविक चक्रवर्ती के दोस्तों के बारे में भी जानकारी निकाली जाएगी. 

Advertisement

मुंबई के पिछले दो सालों के डेटा की होगी जांच 

इसके साथ ही एनसीबी, सुशांत सिंह राजपूत, जया साहा, रिया और शोविक चक्रवर्ती के CDR की भी जांच करेगी. मुंबई और पुणे पुलिस ने पिछले दो सालों में जिन ड्रग पैडलर्स को पकड़ा है उनसे पूछताछ की जाएगी ताकि और सबूत मिल सकें. मुंबई में पिछले दो सालों में हुई सभी रेव पार्टियों के डेटा को खंगाला जाएगा. साथ ही सभी ड्रग सिंडिकेट एनसीबी के रडार पर रहेंगे. 

रिया से जुड़ी ये जानकारी भी लेगी NCB 

इस सबके साथ रिया चक्रवर्ती को लेकर अलग से जांच की जाने वाली है. इस जांच में एनसीबी रिया की ट्रेवल हिस्ट्री चेक करेगी. जितनी भी पार्टियां रिया ने आयोजित की हैं उनकी जांच होगी, रिया जितने भी रेस्टोरेंट में गई हैं उनकी जांच होगी और उन्होंने जितने भीी होटेल में स्टे किया है उसपर भी ध्यान दिया जाएगा. इसके साथ ही रिपोर्ट्स में आयुष खान नाम के दुबई बेस्ड ड्रग डीलर का नाम सामने आया है. उनके इस मामले में रोल की भी जांच की जाएगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement