Advertisement

दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा से ड्रग्स चैट का सच जानेगी NCB, पूछ सकती है ये सवाल

दीपिका पादुकोण को जहां NCB से एक दिन की मोहलत मिल गई है वहीं उनकी मैनेजर करिश्मा प्रकाश आद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के सवालों का सामना करेंगी. आज तक के सूत्रों के मुताबिक ये वो सवाल हैं जो आज पूछताछ में NCB करिश्मा से कर सकता है.

दीपिका पादुकोण दीपिका पादुकोण
अरविंद ओझा
  • मुंबई,
  • 25 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:36 AM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश से NCB आज पूछताछ करेगी. जहां दीपिका पादुकोण को NCB ने एक दिन की मोहलत दे दी है वहीं उनकी मैनेजर आज नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के सवालों का सामना करेंगी. चलिए जानते हैं कि आज NCB करिश्मा प्रकाश से पूछताछ में क्या सवाल कर सकती है.

1. आपका पूरा नाम क्या है?

2. क्वान से पहले किस कंपनी में आप काम कर चुकी है?

Advertisement

3. क्वान को आपने कब ज्वॉइन किया?

4. क्वान में किसने आपको दीपिका पादुकोण का PR देखने के लिए कहा?

5. दीपिका से आप पहली बार कब मिली?

6. क्या दीपिका ने आपसे ड्रग्स की डिमांड की थी? अगर हां तो कितनी बार और कौन कौन सी ड्रग्स की मांग की थी?

7. ये ड्रग्स आप किसके जरिए मंगवाती थी?

8. क्या आप अनुज केसवानी को जानती है?

9. क्या आपको पता है कि अनुज एक ड्रग्स पेडलर है?

10. अनुज ने अपनी पूछताछ में आपके नाम का खुलासा किया है?

11. आपकी और अनुज की बातचीत के भी सुबूत हमें मिले हैं?

12. क्या ड्रग्स मंगवाने के लिए आप अनुज से कहती थी?

13. दीपिका और आपकी एक चैट सामने आई है क्या ये चैट आपकी है?

14. दीपिका ने कब कब आपसे ड्रग्स की मांग की?

Advertisement

15. क्या दीपिका रेगुलर ड्रग की डिमांड करती थी?

16. चैट में कोको रेस्टोरेंट के बारे में लिखा है उस दिन वहां क्या हुआ था? उस दिन के बारे में विस्तार से बताए?

बता दें कि जून 2020 में सुशांत की मौत के बाद नेपोटिज्म से लेकर ड्रग्स के इस्तेमाल तक बॉलीवुड का बहुत कुछ लोगों और पुलिस की नजरों में आ चुका है. सुशांत और रिया चक्रवर्ती की मैनेजर रहीं जया साहा से जब पूछताछ शुरू की गई तब इस मामले में ड्रग्स का एंगल जुड़ा था. एनसीबी ने ड्रग्स पेडलेर्स और कई सेलिब्रिटीज की मैनेजर जया साहा और श्रुति मोदी को समन कर बुलाया था, जो सुशांत और रिया को अपनी कंपनी KWAN के तहत मैनेज किया करती थीं. 

कौन हैं करिश्मा प्रकाश और जया साहा?
जया साहा और करिश्मा प्रकाश के करियर और पॉपुलर सेलेब मैनेजमेंट कंपनी KWAN एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड की बात करें तो KWAN को अनिर्बान दास ब्लाह ने साल 2009 में ध्रुव चिट्गोपेकर और मधु मंटेना के साथ शुरू किया था. महेश भूपति के ग्लोबोस्पोर्ट और स्पोर्ट्स मार्केटिंग कंपनी TSM के साथ काम करने की वजह से अनिर्बान फिल्मों और स्पोर्ट्स के सेलेब्स के साथ अच्छे कनेक्शन शेयर करने लगे थे. उनकी कंपनी जल्द ही भारत की जानी मानी टेलेंट एजेंसी बन गई जो दीपिका पादुकोण, रणबीर कपूर, सोनम कपूर, कृति सेनन और ऋतिक रोशन जैसे सेलेब्स को मैनेजर कर चुकी है.

Advertisement

ये भी पढ़ें-

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement