
दिग्गज अदाकारा नीना गुप्ता सोशल मीडिया पर अपनी जिंदगी और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े किस्सों को अक्सर शेयर करती हैं. नीना गुप्ता ने फिल्म उत्सव से अपने को-स्टार संग फोटो शेयर की है. इस पोस्ट के जरिए नीना ने एक्टर शंकर नाग को याद किया है.
फिल्म उत्सव को गिरीश कर्नाड ने निर्देशित और शशि कपूर ने प्रोड्यूस किया था. उत्सव फिल्म में रेखा, शेखर सुमन और शशि भी अहम किरदारों में थे. इसे 1984 में रिलीज किया गया था. शंकर नाग को याद कर नीना पोस्ट में लिखती हैं- खूबसूरत फिल्म उत्सव से शंकर नाग के साथ एक तस्वीर. मैं आपको बहुत मिस करती हूं. आप बहुत जल्दी छोड़कर चले गए हमें.
मां की तरह खूबसूरत हैं सेलेब्स की ये बेटियां, गॉर्जियस लुक्स होते हैं वायरल
नीना का ग्लैमरस लुक वायरल
इस फिल्म में शंकर ने चोर का रोल प्ले किया था. नीना की इस पोस्ट के जरिए कुछ और सेलेब्स ने भी शंकर नाग को याद किया है. फैंस भी शंकर नाग की यादों में खो गए हैं. इस थ्रौबैक फोटो में नीना गुप्ता का ग्लैमरस लुक लोगों का ध्यान खींच रहा है. बिकिनी में नीना गुप्ता स्टनिंग लग रही हैं, नीना की ये फोटो उनके फैंस के बीच तेजी से वायरल हो रही है.
'इंडियन आइडल 12' में आया चौंकाने वाला ट्विस्ट, मेकर्स ने कंटेस्टेंट्स को भेजा घर
कौन थे शंकर नाग?
शंकर नाग ने अपना करियर मराठी थियेटर के साथ शुरू किया था. इसके बाद वे कई फिल्मों में दिखे. शंकर नाग पेशे से एक्टर, स्क्रीनराइटर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर थे. वे कन्नड़ फिल्मों में अपने योगदान के लिए जाने गए. वे कन्नड़ फिल्मों और टीवी शोज में दिखे थे. शंकर नाग का 35 साल की उम्र में निधन हो गया था. सितंबर 1990 को उन्होंने अंतिम सांस ली थी. सड़का हादसे में उनकी मौत हुई थी.