Advertisement

'डायरेक्टर ने मुझे गाली दी', फिल्म सेट पर बेइज्जती के बाद खूब रोई थीं नीना गुप्ता

लेटेस्ट इंटरव्यू में नीना गुप्ता ने 80 दशक के वर्क कल्चर पर खुल कर बात की. नीना गुप्ता ने ये भी बताया कि एक समय पर उन्होंने डायरेक्टर से गाली खाई है. इसके बाद वो खूब रोई भी थीं. आगे उन्होंने ये भी कहा कि पहले के मुकाबले अब काम करने का तरीका काफी बदल चुका है.

नीना गुप्ता नीना गुप्ता
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 28 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:16 PM IST

आज बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. नीना गुप्ता इंडस्ट्री की पॉपुलर और टैलेंटेड एक्ट्रेसेज में से एक हैं. अभिनय के दम पर नीना गुप्ता लाखों-करोड़ों दिलों पर राज करती हैं. नीना गुप्ता एक्टिंग के साथ-साथ अपने बेबाकपन के लिए भी मशहूर हैं. वहीं अब एक्ट्रेस ने लाइफ का पुराना और अजीब किस्सा शेयर किया है. 

नीना गुप्ता को मिली थी गाली
बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में नीना गुप्ता ने 1980 के वर्क कल्चर पर खुल कर बोला है. नीना गुप्ता ने ये भी बताया कि एक समय पर उन्होंने डायरेक्टर से गाली खाई है. इसके बाद वो खूब रोई भी थीं. असल में इंटरव्यू में नीना गुप्ता से उनके करियर के सबसे अजीब किस्से के बारे में पूछा गया था. इस पर एक्ट्रेस ने चौंका देने वाली बात शेयर की. 

Advertisement

नीना गुप्ता बताती हैं, 'मैं एक मूवी कर रही थी. फिल्म में मेरा किरदार काफी छोटा था. एक सीन में मेरे 2-3 डायलॉग्स थे. शूट के वक्त उन डायलॉग्स को हटा दिया गया. इसके बाद मेरा कोई रोल नहीं बचा था.' 

रोल कटने से परेशान नीना गुप्ता डायरेक्टर के पास जा पहुंची. इस पर आगे बात करते हुए वो बताती हैं, 'मैंने डायरेक्टर के पास जाकर कहा कि मेरी दो लाइनें थीं, उसे भी काट दिया गया. इतना सुनते ही डायरेक्टर मुझे मां-बहन की गाली देना लगा. उस फिल्म के सेट पर जूही चवाला और विनोद खन्ना भी मौजूद थे. डायरेक्टर ने सबके सामने मुझे जिस तरह से गाली दी, मैंने रोना शुरू दिया.'

अब बदल चुके हैं हालात 
ये किस्सा शेयर करने के बाद नीना गुप्ता ने कहा कि पहले के मुकाबले अब काम करने का तरीका काफी बदल चुका है. इंडस्ट्री में अब ऐसा वर्क कल्चर नहीं रहा. वो बताती हैं, 'मुझे नहीं लगता कि अब ऐसा होता होगा. अगर होता भी होगा, तो मैं उस स्टेज पर हूं, जहां कोई मुझे मां-बहन की गाली नहीं देता है.'

Advertisement

वहीं अगर नीना गुप्ता के वर्क फ्रंट की बात करें, तो नीना गुप्ता हाल ही में संजय मिश्रा संग 'वध' मूवी में नजर आईं थीं. फिल्म में नीना गुप्ता, संजय मिश्रा की पत्नी के रोल में दिखीं. 'वध' में नीना गुप्ता और संजय मिश्रा की जोड़ी को खूब पसंद किया गया. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement