Advertisement

नीना-विवियन संग एक फ्रेम में नजर आईं मसाबा, थ्रोबैक फोटो शेयर कर कहा- 'मेरी दुनिया, मेरा खून'

इस थ्रोबैक फोटो में नन्हीं मसाबा नीना की गोद में देखी जा सकती हैं. वहीं विवियन रिचर्ड्स नीना के बगल में बैठे नजर आ रहे हैं. उन दिनों को याद करते हुए मसाबा लिखती हैं- 'मेरी दुन‍िया, मेरा खून'. मसाबा के इस दो विशेषण वाले कैप्शन में माता-प‍िता के लिए उनका प्यार साफ झलक रहा है.

नीना गुप्ता-मसाबा गुप्ता नीना गुप्ता-मसाबा गुप्ता
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 13 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 12:17 PM IST

फैशन डिजाइनर और एक्ट्रेस नीना गुप्ता की बेटी मसाबा गुप्ता ने हाल ही में एक थ्रोबैक फोटो शेयर कर पुरानी यादों को ताजा किया है. मसाबा ने अपने बचपन की तस्वीर की है जिसमें मां नीना के साथ पापा विवियन रिचर्ड्स भी नजर आ रहे हैं. उनकी यह तस्वीर सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रही है. सेलेब्स ने भी मसाबा की इस अनसीन फोटो पर अपना रिएक्शन दिया है. 

Advertisement

इस थ्रोबैक फोटो में नन्हीं मसाबा नीना की गोद में देखी जा सकती हैं. वहीं विवियन रिचर्ड्स, नीना के बगल में बैठे नजर आ रहे हैं. तस्वीर में नीना रेड बॉर्डर वाली व्हाइट साड़ी, माथे पर बिंदी और गहने पहनी बेहद खूबसूरत लग रही हैं. विवियन कैजुअल कपड़ों में अपनी बेटी को निहारते दिखाई पड़ रहे हैं. इस फोटो में तीनों एक साथ अच्छे लग रहे हैं. उन दिनों को याद करते हुए मसाबा लिखती हैं- 'मेरी दुन‍िया, मेरा खून'. मसाबा के इस दो विशेषण वाले कैप्शन में माता-प‍िता के लिए उनका प्यार साफ झलक रहा है. मसाबा ने नीना के पेरेंट्स यानी अपने नाना-नानी की ब्लैक एंड व्हाइट फोटो भी शेयर की है.   

सेलेब्स और फैंस ने ऐसे क‍िया र‍िएक्ट 

मसाबा की इस थ्रोबैक फोटो पर लिएंडर पेस ने रिएक्ट करते हुए लिखा- घर वहां होता है जहां दिल होता है. रिया कपूर ने भी हार्ट इमोजी के साथ मसाबा की पोस्ट लाइक की है. वहीं फैंस मसाबा की इस पोस्ट पर सबसे ज्यादा फोकस नीना पर करते दिखे. एक यूजर ने लिखा- नीना जी बिल्कुल नहीं बदलीं. एक अन्य ने लिखा- नीना जी डीवा हैं. दूसरे यूजर ने लिखा- आपकी मां की गर‍िमा और उनके कैरेक्टर की मजबूती से प्यार है. इसी तरह अन्य फैंस ने भी नीना गुप्ता की जमकर तारीफ की है. 

Advertisement

सिंगल मदर रहकर बेटी को नीना ने पाला 

मालूम हो कि नीना गुप्ता 80 के दशक के वेस्ट इंड‍ियन क्र‍िकेटर विवियन रिचर्ड्स के साथ रिलेशनश‍िप में थीं. 1989 में वे मसाबा के पेरेंट्स बने लेक‍िन उन्होंने शादी नहीं की. बाद में नीना ने भारत में रहकर बेटी को अकेले पालने का फैसला लिया. उनके इस बोल्ड फैसले को आज भी सराहा जाता है. 2008 में नीना ने एक सीक्रेट सेरेमनी में व‍िवेक मेहरा से शादी कर ली. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement