
वेटरन एक्ट्रेस नीना गुप्ता की अदाकारी के तो आप कायल ही होंगे. नीना गुप्ता बैक टू बैक फिल्मों और वेब सीरीज में नजर आ रही हैं. नीना गुप्ता की बढ़ती डिमांड का ही नतीजा है कि मेकर्स उन्हें मोटी रकम ऑफर कर रहे हैं. ये बात और है नीना ने खुद को ऑफर हुए हैवी अमाउंट पर हैरानी जताई है.
नीना गुप्ता क्यों अपनी फीस को लेकर चौंक गईं?
नीना गुप्ता ने खुलासा किया कि उन्हें अपने हालिया प्रोजेक्ट के लिए जो अमाउंट ऑफर हुआ वो काफी ज्यादा था. इतना कि एक्ट्रेस ने अपने मैनेजर से ये तक पूछ लिया कि इतने क्यों मांगे? बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में नीना गुप्ता ने कहा- मुझे अच्छी रकम ऑफर की जा रही है. हाल ही में मैंने कुछ किया और अपने मैनेजर से पूछा कितना पैसा मुझे मिल रहा है. मुझे बताया गया कि ये काफी ज्यादा है. मैंने कहा- नहीं यार, ये तो बहुत ज्यादा है, इतने क्यों मांगे. मैं काफी खुश हूं.
Shilpa Shetty के घर के बाहर 'निकम्मा' टीम का हंगामा, देखकर हैरान रह गईं एक्ट्रेस
नीना गुप्ता के पास नहीं काम की कमी
वैसे नीना गुप्ता हैवी पे स्केल डिजर्व भी करती हैं. अपने करियर में नीना गुप्ता अलग अलग रोल्स कर अपने टैलेंट को निखार रही हैं. फैंस को भी नीना गुप्ता की एक्टिंग में जमकर वेरिएशन देखने को मिल रही है. जिस तरह के रोल्स और प्रोजेक्ट्स उन्हें ऑफर किए जा रहे हैं उससे एक्ट्रेस काफी खुश हैं. नीना गुप्ता की लेटेस्ट रिलीज पंचायत 2 धूम मचा रही है. फिल्म बधाई हो से एक्ट्रेस ने अपने करियर को रीबूट किया है.
'मैं साथ जाना चाहता था, उसने कहा खेत से आए हो आराम करो', अंतिम अरदास पर रो पड़े मूसेवाला के पिता
नीना गुप्ता फिलहाल विकास बहल की फिल्म गुडबाय की शूटिंग कर रही हैं. इसमें अमिताभ बच्चन और रश्मिका मंदाना नजर आएंगे. नीना गुप्ता फिल्म ऊंचाई में भी नजर आएंगी. मूवी में अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी भी अहम रोल में दिखेंगे. नीना गुप्ता अपनी बेटी के नेटफ्लिक्स प्रोजेक्ट मसाबा मसाबा में भी काम कर रही हैं.