Advertisement

जब ऋषि कपूर की याद करके सेट पर ही रोने लगी थीं नीतू कपूर, अमिताभ ने घर भिजवाया

याराना फिल्म के गाने की शूटिंग के दौरान नीतू सेट पर खूब फूट-फूटकर रोने लगी थीं. ऐसा आखिर क्यों हुआ था इसका जिक्र खुद नीतू ने एक पुराने इंटरव्यू में किया था.  

ऋषि कपूर, नीतू सिंह ऋषि कपूर, नीतू सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 3:10 PM IST

एक्ट्रेस नीतू कपूर ने ऋषि कपूर से शादी करने के बाद बॉलीवुड को अलविदा कह दिया था. लेकिन जब दोनों की सगाई हुई थी तब नीतू अमिताभ बच्चन के साथ याराना फिल्म में काम कर रही थीं. सगाई के बाद वो कोलकाता चली गई थीं, क्योंकि फिल्म के एक गाने 'सारा जमाना हसीनों का दीवाना' गाने की शूटिंग वहां होनी थी. 

Advertisement

इस गाने की शूटिंग के दौरान नीतू सेट पर खूब फूट-फूटकर रोने लगी थीं. ऐसा आखिर क्यों हुआ था इसका जिक्र खुद नीतू ने एक पुराने इंटरव्यू में किया था.  

ऋषि की याद में रो पड़ी थीं नीतू

नीतू ने रेडिफ को दिए इंटरव्यू में बताया था कि वो कोलकाता में शूटिंग कर रहे थे, क्योंकि उन्हें ऋषि कपूर की याद आ रही थी. नीतू बोलीं- मुझे याद है कि हम कलकत्ता में एक स्टेडियम में स्टेज पर याराना के गाने की शूटिंग कर रहे थे. हम साथ बैठे थे और मैं रो रही थी. मेरे गालों पर आंसू बह रहे थे. मेरी तभी सगाई हुई थी और मैं चिंटू (ऋषि कपूर) से दूर नहीं जाना चाहती थी. 

नीतू ने आगे कहा कि कलकत्ता में फोन काम नहीं कर रहे थे. और चिंटू परेशान था कि वो मुझसे बात नहीं कर पा रहा था. अमित ने मुझसे पूछा कि मैं क्यों रो रही थी? मैंने कहा, 'मैं वापस जाना चाहती हूं.' उसने जवाब दिया, 'तुम वापस जाओगी.'

Advertisement

प्रोड्यूसर ने वापस भेजा मुंबई

नीतू ने बताया कि उन्होंने प्रोड्यूसर को फोन किया, उनसे बॉम्बे (मुंबई) के लिए टिकट बुक करने को कहा. साथ ही कहा कि वो उनके बिना ही गाने को मैनेज कर लेंगे. नीतू बोलीं, "उन्होंने ऐसा किया था. आप देखेंगे कि मैं आधे गाने के लिए वहां हूं और फिर गायब हो जाती हूं."

नीतू और ऋषि कपूर की शादी 1980 में हुई यादगार शादियों में से एक थी. नीतू क्योंकि बचपन से ही फिल्मों की दुनिया में एक्टिव थीं इसलिए उन्होंने खुद ही इंडस्ट्री को छोड़कर ऋषि संग नई दुनिया बसाने का फैसला लिया था. दोनों इंडस्ट्री के सबसे लवेबल कपल माने जाते रहे हैं. बता दें, ऋषि कपूर का 30 अप्रेल 2020 को 67 साल की उम्र में कैंसर से निधन हो गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement