
लाडले बेटे रणबीर कपूर की शादी की चर्चा के बीच नीतू कपूर डांस दीवाने जूनियर की शूटिंग में बिजी हैं. शो के सेट से अब नीतू कपूर का वीडियो सामने आया है, जो तेजी से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है. वीडियो में नीतू कपूर अपने बेटे की शादी के सवाल पर कुछ इस अंदाज में रिएक्ट करती हैं, जिसकी खूब चर्चा हो रही है.
रणबीर की शादी के सवाल पर नीतू ने ऐसे किया रिएक्ट
दरअसल, डांस दीवाने जूनियर के सेट के बाहर नीतू कपूर को देखकर पैपराजी उनसे रणबीर की शादी को लेकर सवाल पूछने की कोशिश करते हैं. पैपराजी के सवाल पर नीतू कपूर कहती हैं- बिल्कुल नहीं पूछना. नीतू कपूर की बात पर शो के दूसरे जज भी मजाकिया अंदाज में कहते हैं- मैम को क्वेश्चन से टेंशन आता है.
कपूर खानदान और भट्ट परिवार में एक और जहां रणबीर और आलिया की शादी की तैयारियां चल रही हैं तो वहीं दूसरी ओर रणबीर, आलिया और नीतू कपूर शादी की तैयारियों के साथ अपने वर्क कमिटमेंट्स भी पूरे कर रहे हैं. बेटे की की शादी की तैयारियों के बीच नीतू कपूर डांस रियलिटी शो डांस दीवाने जूनियर की शूटिंग करती हुई नजर आई हैं.
आलिया-रणबीर की शादी में सिर्फ 28 मेहमानों को बुलाया, जानें कब कहां होगा मेहंदी-संगीत फंक्शन
नीतू इस शो की जज हैं. नीतू के साथ नोरा फतेही और मर्ज़ी पेस्तोनजी भी शो को जज करते हैं. आलिया भट्ट अपनी फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की शूटिंग कर रही हैं. वहीं दूसरी ओर रणबीर भी अपनी फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं.
कपल की शादी की बात करें तो दोनों अपने बांद्रा वाले घर वास्तु में शादी करेंगे, जबकि मेहंदी, संगीत और हल्दी के फंक्शन आरके स्टूडियो में होंगे. फंक्शन से पहले ही आरके स्टूडियो को सजा दिया गया है. अब फैंस की निगाहें सिर्फ आलिया और रणबीर की शादी पर हैं.