
कपूर खानदान के शहजादे रणबीर कपूर आखिरकार सिंगल से मैरिड मैन की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. रणबीर को सिल्क शेरवानी और पगड़ी में जिसने भी दूल्हे बने हुए देखा वो बस देखता ही रह गया. रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर अपने बेटे के सिर पर सहरा सजता देखकर सबसे ज्यादा खुश नजर आईं. इस खुशी के मौके पर सिर्फ एक ही कमी रही और वो थी ऋषि कपूर की.
ऋषि कपूर को नीतू कपूर ने किया याद
शादी में रणबीर और नीतू कपूर बेहद खुश और एक्साइटेड दिखे. लेकिन अगर आज ऋषि कपूर जिंदा होते तो फैमिली की खुशी डबल हो जाती. ऋषि कपूर का सपना था कि वो अपने बेटे को दूल्हा बने हुए देखें. लेकिन कहते हैं ना कि होनी को कौन टाल सकता है. अपने बेटे के सिर पर सेहरा सजने से पहले ही ऋषि कपूर इस दुनिया से रुख्सत हो गए थे.
शादी में रोमांटिक हुए Ranbir Kapoor, Alia Bhatt के सामने पहले घुटनों पर बैठे और फिर किया Kiss
Alia Bhatt Mangalsutra: आलिया के मंगलसूत्र में रणबीर का लकी नंबर 8, क्या आपने देखा?
पूरी हुई ऋषि कपूर की ख्वाहिश
ऋषि कपूर भले ही इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन अपनी फैमिली की यादों में वो हमेशा जिंदा रहेंगे. नीतू कपूर ने अब दूल्हे राजा रणबीर कपूर संग अपनी एक खास फोटो शेयर की है, जिसे उन्होंने ऋषि कपूर को डेडिकेट किया है. दूल्हे रणबीर संग पोज देते हुए नीतू कपूर ने कैप्शन में लिखा- ये कपूर साहब को डेडिकेटेड है. आपकी विश पूरी हो गई है.
ऋषि कपूर के लिए नीतू कपूर की इस पोस्ट पर फैंस भी अपना प्यार लुटा रहे हैं. फैंस हार्ट इमोजी के साथ फोटो पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. कहना पड़ेगा नीतू कपूर की इस पोस्ट ने फैंस के दिलों को छू लिया है. वहीं, रणबीर की बात करें तो दूल्हे बनकर वो काफी जंच रहे थे. रणबीर की दुल्हनिया आलिया ने भी अपने ब्राइडल लुक से काफी लाइमलाइट बटोरी है.