Advertisement

ऋषि कपूर के निधन के बाद पहले जैसी नहीं है बेटे रणबीर संग नीतू की बॉन्डिंग, किया खुलासा

मदर्स डे के मौके पर, नीतू कपूर ने इस बात का खुलासा किया है कि ऋषि कपूर के निधन के बाद से उनके बेटे रणबीर कपूर के साथ उनके रिश्ते कैसे हैं. फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में नीतू ने खुलासा करते हुए बताया कि कैसे वह और रणबीर फिल्म की स्क्रिप्ट पर चर्चा करते हैं और यहां तक ​​कि साथ में सबसे अच्छी या फनी फिल्में भी देखते हैं.

नीतू कपूर-रणबीर कपूर नीतू कपूर-रणबीर कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 09 मई 2021,
  • अपडेटेड 10:09 PM IST

मदर्स डे के मौके पर, नीतू कपूर ने इस बात का खुलासा किया है कि ऋषि कपूर के निधन के बाद से उनके बेटे रणबीर कपूर के साथ उनके रिश्ते कैसे हैं. फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में नीतू ने खुलासा करते हुए बताया कि कैसे वह और रणबीर फिल्म की स्क्रिप्ट पर चर्चा करते हैं और यहां तक ​​कि साथ में सबसे अच्छी या फनी फिल्में भी देखते हैं.

Advertisement

नीतू ने बया किया रणबीर संग अपना रिश्ता 

रणबीर के साथ अपने रिश्ते के बारे में बताते हुए नीतू ने खुलासा किया कि जब से उन्होंने जुग जुग जियो करने के लिए हां कहा है, तब से उनकी और रणबीर की बॉन्डिंग और भी शानदार हो गई है. मालूम हो, नीतू फिल्म में को-स्टार अनिल कपूर, वरुण धवन और कियारा आडवाणी के साथ सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रही हैं, जिसके लिए उनके फैंस काफी एक्साइटेड हैं.

नीतू ने कहा, "हम हमेशा फिल्मों को लेकर बातचीत करते हैं कि चाहे उस फिल्म के एक्टर हो, या उस फिल्म में किसी की भी परफॉरमेंस. ये अभी से नहीं बल्कि शुरू से ही करते आ रहे हैं. हमारा हमेशा से ही ऐसा रिश्ता रहा है और यह हमारा पैशन है. मैं खुद फिल्मों की काफी शौकीन हूं."

Advertisement

उन्होंने कहा, "अब, मैं अपने रोल के बारे में चर्चा करती हूं. किसी भी प्रोड्यूसर ने मुझे प्रस्ताव दिया हो इस बात को लेकर मैं रणबीर के साथ विचार विमर्श जरूर करती हूं. हमारा बॉन्ड काफी खूबसूरत हो गया है, क्योंकि अब मैं खुद पर चर्चा करती हूं. पहले हम अन्य लोगों पर चर्चा करते थे, लेकिन अब यह पहले से बेहतर और अच्छा है. अब वे भी मेरे साथ अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा करते हैं, हालांकि वह अपने फैसले खुद लेते हैं, लेकिन हां वह एक बार जरूर अपनी स्क्रिप्ट पर मेरी भी राय लेते हैं. इसलिए, हमारे पास फिल्मों, स्क्रिप्ट, और प्रदर्शन को लेकर खूबसूरत रिश्ता है जोकि और भी बेहतर हो गया है. 

करण खंडेलवाल ने किया खुलासा, बोले-कम फॉलोअर्स की वजह से उन्हें किया गया रिजेक्ट

नीतू ने याद किया इंसिडेंट 

जब उनसे पूछा गया कि रणबीर और बेटी रिद्धिमा के बड़े होने पर एक मां होने की उनकी सबसे प्यारी याद क्या थी, नीतू ने उन घटनाओं को याद किया. उन्होंने कहा, "मुझे याद है कि जो मदर्स डे निकल गया है तब रणबीर ने क्या किया था. उन्होंने तभी कमाना शुरू किया था, मैं आपको बता दूं फिल्म ब्लैक में एक असिस्टेंट डायरेक्टर थे और उन्होंने कुछ पैसे कमाए थे, जिसके बाद वह मुझे एक रेस्टोरेंट लेकर गए थे." 

Advertisement

कुल्फी कुमार फेम मोहित मलिक बने पापा, लिखा- हम दो से तीन हो गए

"उस रेस्टोरेंट में 100 रुपये या शायद ज्यादा का खाने की प्लेट मिलती थी जिसको आप एक ही बार ले सकते थे. इसलिए यह मेरे लिए सबसे अच्छा मदर्स डे था क्योंकि सभी की तरह हम भी लाइन में खड़े थे. मैं उस दिन काफी गर्व महसूस कर रही थी, क्योंकि उस वक्त मेरा बेटा रणबीर पहली बार मुझे लंच पर लेकर गया था."

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement