Advertisement

Neetu Kapoor ने शेयर की Ranbir-Riddhima के साथ फोटो, ट्रोल्स बोले- आलिया को क्रॉप कर दिया

नीतू कपूर ने रणबीर कपूर और रिद्धिमा के साथ फोटो शेयर की, जिसपर फैन्स जमकर प्यार लुटा रहे है. वहीं इस फोटो ने ट्रोल्स को भी एक्टिव कर दिया है. कुछ यूजर्स ने कमेंट कर पूछा- आलिया को क्रॉप कर दिया क्या?

Neetu alia Neetu alia
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 जून 2022,
  • अपडेटेड 9:04 PM IST
  • नीतू कपूर ने पोस्ट की हैप्पी पिक्चर
  • रणबीर और रिद्धिमा के साथ दिए पोज
  • आलिया को लेकर पूछे सवाल

नीतू कपूर आजकल अपनी फिल्म जुग जुग जियो के सक्सेस को एन्जॉय कर रही हैं. नीतू ने लंबे समय बाद इस मल्टी-स्टारर फिल्म से सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की है. मानना पड़ेगा कि लेजेंड्री एक्ट्रेस नीतू कपूर का चार्म आज भी उतना ही बरकरार है. यही चार्म उनकी हालिया पोस्ट की हुई फोटो में भी झलक रहा है. नीतू कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें वो अपने बेटी रिद्धिमा और बेटे रणबीर के साथ काफी खुश नजर आ रही हैं. 

Advertisement

कपूर्स की 'पिक्चर पर्फेक्ट' फैमिली फोटो
नीतू कपूर ने बेटी रिद्धिमा और बेटे रणबीर कपूर के साथ तस्वीर शेयर कर लिखा- 'रील से रियल दुनिया में, मेरा प्यार❤️❤️'. नीतू कपूर इस तस्वीर में बेहद ग्रेसफुल नजर आ रही हैं. पीले रंग का सूट पहने नीतू ने हेवी गोल्ड मेटालिक ज्वेलरी कैरी की हुई है. खुले बालों में नीतू खिली हुई मुस्कान देती बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वहीं साथ में रणबीर कपूर का लुक बहुत क्यूट लग रहा है. साथ बैठीं रिद्धिमा लाइट ब्राउन कलर के अटायर में काफी एलिगेंट लग रही हैं. 

 

नीतू कपूर की इस फोटो पर बेटी रिद्धिमा ने कमेंट कर कहा- 'हम आपको सबसे ज्यादा प्यार करते हैं'. वहीं फिल्म प्रोड्यूसर तनुज गर्ग ने भी नीतू के इस पोस्ट पर कमेंट किया और लिखा - 'लव यू ऑल', जिसके जवाब में नीतू और रिद्धिमा दोनों ने ही हार्ट इमोजी का रिप्लाई किया.

Advertisement

एक्ट्रेस के पोस्ट पर सेलेब्स संग फैन्स भी जमकर प्यार लुटा रहे हैं. कई यूजर्स ने नीतू को जुग जुग जियो फिल्म के लिए बधाई दी. एक यूजर ने नीतू कपूर की तारीफ करते हुए लिखा- 'मैम मैंने फिल्म सिर्फ आपके और अनिल जी के लिए देखी है'. एक दूसरे यूजर ने लिखा- 'सो क्यूट'.

'रूह बाबा' का पिंक मास्क, 'मंजुलिका' की खूबसूरत स्माइल, BTS फोटो पर 'डरना मना है'
 

एक तरफ जहां फैंस नीतू के पोस्ट पर प्यार लुटा रहे हैं वहीं कुछ लोग आलिया के फ्रेम में ना होने पर उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- 'आलिया को क्रॉप कर दिया', तो वहीं दूसरे यूजर ने पूछा- आपकी बहू कहां हैं? रणबीर और आलिया की शादी के बाद से ही दोनों साथ नहीं देखे गए हैं. दोनों ही एक्टर्स अपने प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं. लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें ट्रोल करने से बाज नहीं आ रहे हैं.

नीतू कपूर फिलहाल अपनी हालिया रिलीज फिल्म जुग जुग जियो के सक्सेस को एंजॉय कर रही हैं. वहीं रणबीर कपूर, शमशेरा और ब्रह्मास्त्र के प्रमोशन में बिजी हैं. ब्रह्मास्त्र में रणबीर के साथ आलिया भट्ट भी नजर आएंगी. फिल्म के पहले पार्ट का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इस फिल्म में रणबीर और आलिया के साथ अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय भी हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement