
बहुत खास है आज का दिन. अरे भई खास होना तो बनता है ना आखिर बी टाउन के मोस्ट एडोरेबल लव बर्ड्स आलिया भट्ट और रणबीर कपूर आज शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. रणबीर और आलिया की शादी भले ही इंटीमेट तरीके से हो रही है, लेकिन कपल की शादी की धूम तो हर तरफ देखने को मिल रही है. बेटे रणबीर की शादी को लेकर एक्टर की मॉम नीतू कपूर सबसे ज्यादा एक्साइटेड हैं. आलिया को अपनी बहू बनाने पर नीतू कपूर कितनी ज्यादा खुश हैं, इसका अंदाजा आप भी उनकी इंस्टा स्टोरी से लगा सकते हैं.
आलिया और रणबीर पर नीतू कपूर ने लुटाया प्यार
रणबीर और आलिया की शादी से पहले ही नीतू कपूर ने कपल पर अपना प्यार लुटाया है. बेटे रणबीर और आलिया की शादी की डेट कंफर्म करने के बाद नीतू ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कपल का एक क्यूट वीडियो शेयर किया है.
बदल गया Ranbir Kapoor-Alia Bhatt का रिसेप्शन वेन्यू? अब यहां होगी शादी के बाद ग्रैंड पार्टी!
शादी की तैयारियों के बीच बेटे की बारात निकालने से पहले नीतू कपूर ने अपने बेटे और बहू पर अपना प्यार बरसाकर अपनी खुशियों को बयां किया है. नीतू कपूर ने हार्ट इमोजी के साथ रणबीर और आलिया का वीडियो शेयर किया है, जिसमें दोनों की ब्यूटीफुल केमिस्ट्री किसी के भी दिल को छू सकती है. रणबीर और आलिया के लिए नीतू कपूर के स्वीट पोस्ट को कई फैन पेजेस पर भी शेयर किया जा रहा है.
आ गया हसीन पल! आज Alia Bhatt के दूल्हे राजा बनेंगे Ranbir Kapoor, मुकम्मल होगा लव बर्ड्स का प्यार
आज है रणबीर-आलिया की शादी
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की आज शादी है. सुबह में दोनों की हल्दी की रस्म पूरी हो चुकी है और अब 2-3 के बीच कपल की शादी का मुहूर्त है. इसी समय रणबीर और आलिया सात फेरे लेकर हमेशा के लिए एक हो जाएंगे.
रणबीर और आलिया की पहली वेडिंग फोटोज के लिए बने रहिए हमारे साथ....