
बॉलीवुड एकट्रेस नीतू कपूर अपनी गर्ल गैंग के साथ वीकेंड एजॉय कर रही हैं. समुंद्र के बीच यॉट पर बैठे नीतू अपने दोस्तों के साथ छुट्टियां मना रही हैं. जहां से कुछ तस्वीरें नीतू ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की हैं. जिसमें से पहली तस्वीर में नीतू ऑलिव ग्रीन पेंट के ऊपर ब्राउन कोट पहने अपनी गर्ल गैंग के बीच में खड़ी पोज दे रही हैं. वहीं दूसरी स्टोरी में नीतू ने यॉट पर बैठे हुए समुद्र के पानी का वीडियो शेयर करते हुए कहा है- सो ब्लू.
यॉट पर बेठे शेयर किया वीडियो
अपने इस मजेदार वीकेंड पर नीतू ने स्ट्रॉबेरी से भरा हुआ शेक भी पिया है, जिसकी फोटो शेयर करते हुए नीतू ने लिखा गॉडेस इन बाउल. यहां तक कि नीतू ने यॉट को चलाया भी हैं, ब्लूट स्ट्रिप शर्ट पहने नीतू ने यॉट का हैंडल पकड़े एक तस्वीर शेयर की है.
बड़े पर्दे पर करेंगी वापसी
नीतू भले ही 90'S की हीरोइन है लेकिन आज भी वह कई फिल्मों में नजर आती हैं. उनके वर्क फ्रंट की बात करें तो नीतू कई सालों के बाद फिल्म जग जुग जियो के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं. उन्हें आखिरी बार बेशर्म में भूमिका निभाते देखा गया था. जिसमें उनके बेटे रणबीर कपूर और ऋषि कपूर भी थे.
जब अग्निपथ के फ्लॉप होने पर टूट गए थे पापा यश जौहर, किस्सा शेयर करते भावुक हुए करण जौहर
24 जून को रिलीज होगी नीतू कपूर की अगली फिल्म
बता दें कि जुग जुग जियो का निर्देशन करण जौहर कर रहे हैं, इस फिल्म को लेकर उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा था कि परिवार जैसा कुछ नहीं है, और मेरा हमेशा से मानना है- हमें इसे जरूर सेलिब्रेट करना चाहिए #JugJuggJeeyo. फिल्म 24 जून 2022 को थिएटर में रिलीज कर दी जाएगी. नीतू ने नवंबर 2020 में चंडीगढ़ में फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी थी, लेकिन बीच में ही वह और वरुण धवन कोरोना से संक्रमित हो गए जिसके चलते शूटिंग रोक दी गई.