
बॉलीवुड एक्ट्रेस नीतू कपूर दिग्गज अभिनेत्रियों में से हैं. वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. नीतू अक्सर पुरानी तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं. नीतू ने एक बार फिर अपने सोशल मीडिया पर एक थ्रोबैक वीडियो शेयर कर फैंस को बैसाखी की शुभकामनाएं दी है. वीडियो में नीतू के साथ उनके दिवगंत पति ऋषि कपूर भी दिखाई दे रहे हैं. दोनों साल 1978 में रिलीज हुई फिल्म पति पत्नी और वो के गाने 'तेरे नाम तेरे नाम' पर डांस कर रहे हैं.
नीतू ने शेयर किया ऋषि कपूर के साथ वीडियो
नीतू ने ये वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. उनके इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. वीडियो को शेयर करते हुए नीतू ने कैप्शन में लिखा, "बैसाखी की शुभकामनाएं, सभी को शांति और अच्छी सेहत मिले"
नीतू अक्सर ऋषि कपूर के साथ पिक्चर शेयर करती दिखाई देती हैं, जिसपर उनके फैंस अपने लाइक्स और कमेंटस द्वारा प्यार बरसाते हैं. नीतू के इस वीडियो पर बॉलीवुड सेलेब्स अपना रिएक्शन शेयर कर रहे हैं, जिसमें उनकी बेटी रिद्धिमा कपूर, रवीना टंडन, महीप कपूर, सबा पटौदी, और मनीष मल्होत्रा शामिल है. बता दें कि ऋषि कपूर और नीतू कपूर की शादी 22 जनवरी 1980 को हुई थी. दोनों ने अपनी लाइफ के के 40 साल साथ में बिताए, जिसके बाद अप्रैल 2020 में ऋषि कपूर का निधन हो गया.
इस फिल्म में आएंगी नजर
अब नीतू कपूर जल्द ही फिल्म जुग जुग जियो में नजर आएंगी, जिसमें उनके साथ अनिल कपूर, वरुण धवन और कियारा आडवाणी अहम किरदार में दिखाई देंगे.