Advertisement

Neha Dhupia ने लीक की Katrina Kaif-Vicky Kaushal के वेडिंग वेन्यू की इंसाइड फोटो, दिखी डेकोर की झलक

इस तस्वीर में नेहा के साथ उनके पति अंगद बेदी भी नजर आ रहे हैं. नेहा-अंगद की इस फोटो के बैकग्राउंड में रोशनी से जगमग डेकोर साफ देखा जा सकता है. कलरफुल डेकोरेशन मोस्टली पिंक, लाइट्स को देख प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज की रौनक देखने को मिलती है.

अंगद बेदी-नेहा धूपिया अंगद बेदी-नेहा धूपिया
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:54 AM IST
  • कटरीना की शादी में गेस्ट हैं नेहा धूपिया
  • नेहा धूपिया ने शेयर की तस्वीरें

बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड शादी में बस 1 दिन का इंतजार बाकी है, राजस्थान में विक्की-कटरीना की प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज का जश्न जारी है. लेकिन फैंस के लिए सबसे बड़ी निराशा की बात ये रही कि अभी तक उन्हें विक्की-कटरीना के वेडिंग इवेंट की एक भी झलक नहीं दिखी है. दूल्हा-दुल्हन तो दूर की बात है, वेन्यू की इंसाइड फोटो भी सामने नहीं आई है. लेकिन अब फैंस के लिए हमारे पास एक गुडन्यूज है. जिसे जानकर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा.

Advertisement

नेहा धूपिया ने लीक की कटरीना-विक्की के वेडिंग वेन्यू की फोटो
विक्की-कटरीना के वेडिंग वेन्यू की एक झलक देखने का इंतजार कर रहे फैंस को नेहा धूपिया ने ट्रीट दी है. नेहा ने राजस्थान के सिक्स सेंसेस फोर्ट, बरवाड़ा से अपनी लेटेस्ट फोटो शेयर की है. इस तस्वीर में नेहा के साथ उनके पति अंगद बेदी भी नजर आ रहे हैं. नेहा-अंगद की इस फोटो के बैकग्राउंड में रोशनी से जगमग डेकोर साफ देखा जा सकता है. कलरफुल डेकोरेशन मोस्टली पिंक, लाइट्स को देख प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज की रौनक देखने को मिलती है.

Katrina Kaif Vicky Kaushal को शादी से पहले गूगल ने बताया पति-पत्नी, देखें सबूत

नेहा ने बैकग्राउंड को ब्लर करने की काफी कोशिश की है. लेकिन कलरफुल डेकोर की चमक धमक को ब्लर फिल्टर भी कम नहीं कर सका. तस्वीरों में नेहा अपने पति अंगद को गले लगाए खड़ी हैं. कैप्शन में नेहा ने लिखा-
#shinyhappypeople ✨ … #photodump नींद से वंचित पैरेंट्स पार्टी के लिए जा रहे हैं🎉 ये 90s की तरह है… चीजें जो हम भूल चुके हैं  1. कैसे पार्टी करें 🎉 2. कैसे पार्टी करें  🎉 3. कैसे पार्टी करें  😜😴😴😴😴

Advertisement

उनसे हाथ मिलकर दिल से 'जय हिन्द' निकलता था! CDS Bipin Rawat के निधन से दुखी बॉलीवुड

नेहा की इन फोटोज पर सेलेब्स और फैंस के ढेरों कमेंट्स आ रहे हैं.  सभी कपल को पूछ रहे हैं कि आप विक्की-कटरीना की शादी में गए हैं ना? कुछ लोगों का ये भी कहना है कि नेहा और अंगद काफी लकी हैं वे कटरीना-विक्की की शादी का हिस्सा बने हैं. नेहा धूपिया और अंगद बेदी तो बॉलीवुड की सबसे बड़ी शादी के गवाह बनने जा रहे हैं. लेकिन फैंस इस ग्रैंड सेरेमनी की झलक नहीं देख पाएंगे. वजह ये कि कटरीना-विक्की अपनी शादी को काफी प्राइवेट रखना चाहते हैं. गेस्ट को फोटो क्लिक करने की इजाजत नहीं है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement