Advertisement

A Thursday TV Premiere: 'अ थर्सडे' के दौरान असल जिंदगी में प्रेग्नेंट थीं नेहा धूपिया, बोलीं- एक्ट्रेसेज के लिए ये वक्त है बेस्ट

एक्ट्रेस यामी गौतम, अतुल कुलकर्णी और नेहा धूपिया स्टारर फिल्म 'अ थर्सडे ' का रविवार को वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमीयर होने जा रहा हैं. इससे नेहा बेहद खुश हैं. उन्होंने प्रेग्नेंसी के समय पर फिल्म में काम किया था. ऐसे में नेहा ने कहा कि प्रेग्नेंट एक्ट्रेसेज के लिए इंडस्ट्री में यह समय एकदम बेस्ट है.

नेहा धूपिया नेहा धूपिया
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 8:00 PM IST

एक्ट्रेस यामी गौतम, अतुल कुलकर्णी और नेहा धूपिया स्टारर फिल्म 'अ थर्सडे ' का रविवार, 24 जुलाई, दोपहर 12 बजे , स्टार गोल्ड पर वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमीयर होने जा रहा हैं. साल 2022 की सबसे पॉपुलर फिल्मों में से माने जानेवाली फिल्म 'अ थर्सडे' के टीवी पर दिखाए जाने से नेहा काफी खुश हैं, क्योंकि इनके लिए ओटीटी और टेलीविजन पर फिल्म दिखाई जाने के अलग फायदे होते हैं.

Advertisement

नेहा कहती हैं कि, "मैं समझती हूं कि ओटीटी के जो दर्शक हैं वो सब्सक्राइबर बेस्ड हैं. साथ ही उनके पास चॉइस होती हैं. तो
जब उन्हें कुछ अच्छा लगता है वो उसे देखते हैं. रही बात टेलीविजन की तो अधिकतर लोगों के पास टीवी हैं जो अपने परिवार के साथ बैठकर इस फिल्म को देख पाएंगे. ये बात भी गौर करने वाली है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दर्शकों के पास भले ही फिल्में देखने की ज्यादा चॉइस हैं, लेकिन टेलीविजन के मुकाबले व्यूअरशिप बहुत कम हैं. तो मैं बहुत खुश हूं कि हमारी फिल्म स्टार गोल्ड पर प्रीमियर की जा रही हैं."

प्रेगनेंट एक्ट्रेस के लिए ये वक्त है बेस्ट

ये बात तो सभी जानते हैं कि फिल्म की शूटिंग के दौरान नेहा 8 महीने की प्रेग्नेंट थीं. काफी हेल्थ चैलेंजेज और पूरा टाइम बारिश में शूटिंग करना नेहा के लिए किसी संघर्ष से कम नहीं था. लेकिन क्रू के निःस्वार्थ प्यार और अपने दृढ़ संकल्प की शक्ति से नेहा धूपिया के लिए शूटिंग करना बेहद यादगार रहा और वो खुश हैं.

Advertisement

इसपर उन्होंने कहा, "देखिए जहां तक मैं समझती हूं कि चुनौतियां चाहे जैसी भी हो दिमागी तैयारी सबसे ज्यादा जरूरी होती है. जब मैं पहली बार प्रेग्नेंट थी तब से लेकर अब तक में काफी बदलाव आ चुका है. उस दौरान फिल्मों में काम करने का मौका नहीं मिलता था. मैंने ढाई साल कोई काम नहीं किया. मैं चाहती हूं कि मेरी फिल्म देखकर दूसरी प्रेग्नेंट एक्ट्रेस के लिए भी रोल्स लिखे जाए, जिससे वो अपनी प्रेग्नेंसी में इस तरह सहजता से काम कर पाए." 

नेहा की जिंदगी का सबसे भावुक पल

नेहा अपनी जिंदगी के सबसे भावुक पलों को शेयर करते हुए कहती हैं, "मेरे लिए मेरे बच्चों के साथ बिताया हुआ हर पल भावुक कर देने वाला होता हैं. खासकर जब मेरे दोनों बच्चे हुए, वो वक्त मेरे लिए, सबसे ज्यादा भावुक था."

कैसे बीता रही हैं बच्चों के साथ समय

नेहा ने बताया, ''मेरी बेटी की छुट्टियां चल रही हैं. बेटा अभी काफी छोटा हैं. हम अभी छुट्टियां मनाकर आए हैं. अभी कुछ दिनों में बेटी के स्कूल शुरू हो जाएंगे तो मैं अपने रूटीन में आ जाऊंगी और हम कोशिश करेंगे कि ये फिल्म साथ में बैठकर देखें. 

तो तैयार हो जाए इस रविवार 24 जुलाई को दोपहर 12 बजे, स्टार गोल्ड पर अपने परिवार के साथ मिलकर देखे फिल्म अ थर्सडे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement