जब Kiss से पहले Neha Dhupia ने को-एक्टर के धुलवाए थे 5 बार हाथ, Kapil Sharma बोले-पानी पूरी खाने से पहले...

कपिल शर्मा कहते हैं- एक फिल्म में नेहा को एक एक्टर का हाथ चूमना था, इन्होंने एक्टर से पहले 5 बार हाथ धुलवाया. नेहा इतना हाइजीन का ध्यान रखती हैं. इसपर नेहा धूपिया जवाब देती हैं- मैं शादीशुदा हूं और मैं बिल्कुल ऐसे रोल्स अब.....नेहा अपनी बात पूरी ही कर रही होती हैं, तभी कपिल शर्मा उनसे पानी पुरी पर सवाल पूछ डालते

Advertisement
नेहा धूपिया, यामी गौतम, कपिल शर्मा नेहा धूपिया, यामी गौतम, कपिल शर्मा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 5:22 PM IST
  • कपिल के शो में एंट्री करेंगी नेहा धूपिया
  • नेहा धूपिया ने शेयर किया मजेदार किस्सा

द कपिल शर्मा शो एक ऐसा एंटरटेनिंग शो है, जहां हर हफ्ते अलग-अलग सेलेब्स की महफिल सजती है. कपिल के शो में हर वीकेंड सेलेब्स अपने प्रोजेक्ट्स को प्रमोट करने आते हैं और कॉमेडियन संग जमकर मस्ती मजाक करते हैं. इस हफ्ते शो में बॉलीवुड की 2 गॉर्जियस डीवा नेहा धूपिया और यामी गौतम नजर आने वाली हैं. 

जब नेहा धूपिया Kiss करने से पहले धुलवाए थे एक्टर के हाथ

Advertisement

नेहा धूपिया और यामी कपिल के शो में अपनी फिल्म A Thursday को प्रमोट करती हुई नजर आएंगी. शो का प्रोमो वीडियो शेयर कर दिया गया है. वीडियो में नेहा धूपिया खुलासा करती हैं कि उन्होंने एक को-एक्टर को किस करने से पहले 5 बार उनका हाथ धुलवाया था.

कपिल शर्मा कहते हैं- एक फिल्म में नेहा को एक एक्टर का हाथ चूमना था, इन्होंने एक्टर से पहले 5 बार हाथ धुलवाया. नेहा इतना हाइजीन का ध्यान रखती हैं. इसपर नेहा धूपिया जवाब देती हैं- मैं शादीशुदा हूं और मैं बिल्कुल ऐसे रोल्स अब....नेहा अपनी बात पूरी ही कर रही होती हैं, तभी कपिल शर्मा उनसे आगे कहते हैं- कभी पानी पूरी खाने का मन हो तो पानी पूरी वाले का हाथ धुलवाती हैं या फिर कहती हैं नहाकर आओ. कपिल की इस बात पर सभी लोग जोर-जोर से हंसने लगते हैं. 

Advertisement

Afsana Khan wedding: मांग टीका-नथनी पहनकर दुल्हन बनीं 'तितलियां गर्ल' Afsana Khan, अपनी शादी में गाने गाकर खूब मचाया धमाल 

Hijab Controversy: हिजाब विवाद पर बोलीं Zaira Wasim- ये मुस्लिम महिलाओं के लिए च्वाइस नहीं, जिम्मेदारी है 

इसके अलावा कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक नेहा धूपिया के हसबैंड अंगद बेदी का भी मजाक उड़ाते हैं. कृष्णा कहते हैं- कप्पू मैं इनके ( नेहा धूपिया) हसबैंड की बहुत बड़ी फैन हूं. जब भी वो जिम से निकलते हैं ना सैंडो पहनकर तब मेरा दिल करता है मैं दौड़कर उनके पास जाऊं और कहूं कि शर्ट चाहिए क्या. कृष्णा की ये बात सभी के चेहरे पर मुस्कान ले आती है. 

एपिसोड का प्रोमो देखकर आप अंदाज लगा सकते हैं कि अगर प्रोमो वीडियो इतना एंटरटेनिंग है तो शो में कितना धमाल मचने वाला है. फैंस को प्रोमो काफी पसंद आया है, वो अब बस एपिसोड के टेलीकास्ट होने का इंतजार कर रहे हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement