
अपने नए बेबी के आगमन को लेकर नेहा धूपिया और अंगद बेदी खासे उत्साहित हैं. इंस्टाग्राम पर खबर की अनाउंसमेंट करते हुए नेहा ने कैप्शन में लिखा था, यह हमारी पर्सनल लाइफ का अहम हिस्सा है, जिसे हम एक लंबे इंतजार के बाद आपके सामने पेश कर रहे हैं. कुछ महीनों में जिंदगी दोबारा बदलने वाली है.
2018 में शादी के बंधन में बंधे अंगद और नेहा की पहली बेटी मेहर अब दो साल की हो गई है. अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी को लेकर उत्साहित नेहा ने बॉम्बे टाइम्स से बातचीत के दौरान बताया, इन दो सालों में हमने यह डिसाइड कर लिया था कि हमें दूसरा बच्चा भी चाहिए. पहली प्रेग्नेंसी के दौरान आप किसी अंजान से रास्ते पर चल रहे होते हैं, तो वहीं दूसरी प्रेग्नेंसी के दौरान आप यह जानते हैं कि यह सफर कितना खूबसूरत होता है.
ग्लैमर इंडस्ट्री से दूर गांव में खेती कर रहे 'सिया के राम' फेम एक्टर, नहीं करना चाहते TV शोज
बोलीं के के मेनन की वाइफ- 'हम सिर्फ पति-पत्नी ही नहीं बल्कि एक-दूसरे के पॉजीटिव क्रिटिक भी'
इस शख्स को अपने पार्टनर का है बेसब्री से इंतजार
जब पूरा परिवार दूसरे बच्चे की स्वागत में पलके बिछाए हुए हैं. ऐसे में उनकी बेटी मेहर भी अपने छोटे पार्टनर का इंतजार कर रही हैं. नेहा बताती हैं, 'मेहर जानती है कि हम परिवार में एक नए सदस्य को जोड़ने जा रहे हैं. वो नया सदस्य बहुत ही छोटा होगा. वो बेबी संग अपनी चीजें तक शेयर करने को तैयार है और लगातार मीठी-मीठी बातें करती रहती हैं. बच्चे के लिए मेहर ने पहले से ही अपना दिया हुआ नाम तय कर लिया है.'
इस बार नेहा अपनी डायट का रखेंगी ख्याल
नेहा अपने डायट पर बात करते हुए कहती हैं, 'इस बार मैं अपनी डायट का भरपूर ख्याल रखूंगी. पहले जहां एक्साइटमेंट में खाने पर टूट पड़ी थी, तो वहीं इस बार न्यूट्रिशन का पूरा ध्यान रखने वाली हूं. सही मात्रा में इनका ध्यान रखने वाली हूं. हालांकि नेहा ने अभी तक ड्यू डेट का खुलासा नहीं किया है. नेहा यह भी कहना नहीं भूलती हैं कि अंगद उनका इन दिनों खूब खयाल रख रहे हैं.'