
फर्श से अर्श तक कैसे पहुंचा जाता है ये बॉलीवुड की मशहूर प्लेबैक सिंगर नेहा कक्कड़ की जर्नी को देख मालूम पड़ता है. कभी जगराते में गाने वाली नेहा आज म्यूजिक इंडस्ट्री की नबंर वन सिंगर हैं. नेहा 6 जून को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. इस मौके पर बात करते हैं नेहा के करियर में माइलस्टोन साबित हुए उस शो की, जिसने नेहा कक्कड़ को फेम दिया.
इंडियन आइडल ने दिलाई शोहरत
नेहा के सिंगिंग करियर को इंडियन आइडल 2 से माइलेज मिली. ये शो तो नेहा जीत नहीं सकी थीं लेकिन अपनी शानदार गायिकी के बलबूते नेहा को इंडस्ट्री में पहचान मिली. नेहा ने जब इंडियन आइडल 2 के लिए ऑडिशन दिया था वो 11वीं क्लास में थीं. चुलबुली और बबली नेहा तभी से देश की आवाज बनना चाहती थीं. कम उम्र में ही नेहा के सपने बड़े थे. जागरण लाइन में तो नेहा की परफॉर्मेंस सुन लोग पागल हो जाते थे.
Honey Singh ने कॉन्सर्ट में किया Sidhu Moose Wala का सिग्नेचर स्टेप, जरूर देखें ट्रिब्यूट वीडियो
नेहा ने अपने ऑडिशन राउंड से ही जजेज (फराह खान, अनु मलिक, सोनू निगम) को इंप्रेस किया. जजेज ने नेहा कक्कड़ को मुंबई का टिकट दिया जिसे देख सिंगर की खुशी का ठिकाना नहीं था. ऑडिशन राउंड के डूयट में नेहा ने किसी और सिंगर के साथ गाना गाया. ये गाना सुनने के बाद नेहा कक्कड़ को जजेस ने काफी डराया.
नेहा का गाना सुनने के बाद अनु मलिक ने शॉकिंग रिएक्शन दिया. नेहा ने रिफ्यूजी फिल्म का पॉपुलर सॉन्ग 'ऐसा लगता है' गाया था. इसे सुनने के बाद अनु मलिक ने कहा- नेहा कक्कड़, तेरी आवाज सुनकर लगता है मैं अपने मुंह पर मारूं थप्पड़. अनु का ये रिएक्शन सुनने के बाद नेहा काफी डर गई थीं. फराह खान ने भी नेहा से पूछा कि उन्होंने क्यों ये गाना चुना था. खैर, नेहा को जजेस बस डरा रहे थे. नेहा ने शो में टॉप-10 में जगह बना ली थी.
नेहा आज म्यूजिक वर्ल्ड में बहुत बड़ी स्टार हैं. उनके म्यूजिक वीडियो आते ही वायरल होते हैं. नेहा के पार्टी सॉन्ग किसी को भी थिरकने को मजबूर कर दें. हम तो यहीं दुआ करेंगे नेहा कक्कड़ अपनी जादुई आवाज से यूं ही लोगों का दिल जीतती रहें और उन्हें एंटरटेन करती रहें.
हैप्पी बर्थडे नेहा कक्कड़.