Advertisement

शादी के लिए दिल्ली आईं नेहा कक्कड़? सिंगर ने परिवार संग शेयर किया वीडियो

शादी की सेरेमनी के लिए नेहा का परिवार दिल्ली पहुंच गया है. नेहा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में नेहा और उनके बहन-भाई संग अन्य लोग फ्लाइट में बैठे हुए हैं. सभी के हाथों में कॉफी है.

नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 23 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 7:51 AM IST

इंडियन आइडल जज नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह जल्द ही शादी के बंधन मे बंधने जा रहे हैं. रोका सेरेमनी की वीडियो देखने के बाद फैन्स को दोनों की शादी का बेसब्री से इंतजार है. यूं तो दोनों ने अभी तक अपनी शादी की तारीख का खुलासा नहीं किया है. लेकिन खबर है कि दोनों 24 अक्टूबर को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि नेहा और रोहनप्रीत की शादी दिल्ली में होने वाली है. ऐसे में नेहा और उनके घरवाले आज दिल्ली पहुंच गए हैं.

Advertisement

शादी की सेरेमनी के लिए नेहा का परिवार दिल्ली पहुंच गया है. नेहा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में नेहा और उनके बहन-भाई संग अन्य लोग फ्लाइट में बैठे हुए हैं. सभी के हाथों में कॉफी है. नेहा ने यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा- चलो #NehuPreet की वेडिंग.

नेहा कक्कड़ ने शेयर किया ये वीडियो

इससे पहले नेहा कक्कड़ ने रोहनप्रीत के साथ उस दिन की तस्वीर शेयर की थी, जिस दिन रोहनप्रीत ने उन्हें प्रपोज किया था. नेहा ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा- वह दिन जब रोहन ने मुझे प्रपोज किया था. जिंदगी आपके साथ और भी खूबसूरत है.

रोका सेरेमनी के वीडियो से फैन्स को दिया सरप्राइज

नेहा ने हाल ही में अपनी रोका सेरेमनी की वीडियो भी शेयर की थी. इसमें दोनों जमकर डांस करते नजर आ रहे थे. नेहा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- #NehuDaVyah वीडियो कल रिलीज होगा. तब तक आप सभी के लिए ये छोटा सा गिफ्ट, नेहूप्रीत की तरफ से प्यार. यह हमारे रोका सेरेमनी का क्लिप है. आई लव रोहनप्रीत और फैमिली. मां पापा ये बेस्ट इवेंट थ्रो करने के लिए शुक्रिया.

Advertisement

रोका सेरेमनी में नेहा ने पिंक कलर का शिमरी ड्रेस पहना था. वहीं रोहन ने पीच और क्रीम कलर का कुर्ता-पायजामा पहना था. उन्होंने नेहा के ड्रेस की मैच की पगड़ी बांधी थी. अपनी रोका सेरेमनी में दोनों ही बहुत प्यारे लग रहे थे. अब फैन्स नेहा को शादी के जोड़े में देखने का इंतजार कर रहे हैं.

देखें: आजतक LIVE TV 

खबरों की मानें तो नेहा और रोहनप्रीत की शादी 24 अक्टूबर को होनी है. उनका रिसेप्शन 26 अक्टूबर को होगा. रिसेप्शन पंजाब के मोहाली में ‘द अमलतास’ में आयाजित किया गया है. नेहा के शादी के कार्ड की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement