Advertisement

जब नेहा कक्कड़ का गाना सुन बोले अनु मलिक- खुद को थप्पड़ मारने का मन कर रहा

इस समय सोशल मीडिया पर नेहा कक्कड़ का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जहां पर वे इंडियन आइडल के ऑडिशन में गाना गा रही हैं. अब उनका गाना सुन जज अनु मलिक ने ऐसा रिएक्शन दिया है कि सभी हैरान रह गए हैं.

नेहा और अनु मलिक नेहा और अनु मलिक
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 3:41 PM IST

सिंगर नेहा कक्कड़ ने कम समय में खुद को बॉलीवुड की सिंगिंग क्वीन का तमगा दिलवा लिया है. उनका हर गाना सुपरहिट भी साबित होता है और उनकी लोकप्रियता भी को बढ़ाने वाला रहता है. लेकिन इस मुकाम तक पहुंचने के लिए नेहा को काफी पापड़ बेलने पड़े हैं. उन्होंने कई रियलिटी शो में बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लिया है.

जब नेहा का गाना सुन अनु मलिक भड़के

Advertisement

इस समय सोशल मीडिया पर नेहा कक्कड़ का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जहां पर वे इंडियन आइडल के ऑडिशन में गाना गा रही हैं. अब उनका गाना सुन जज अनु मलिक ने ऐसा रिएक्शन दिया है कि सभी हैरान रह गए हैं. उस वीडियो में अनु कहते सुनाई दे रहे हैं- ये कैसा गा रही हो तुम, मेरा खुद को थप्पड़ मारने का मन कर रहा है.

अनु मलिक का इस अंदाज में रिएक्ट करना कई तरह के सवाल खड़े करता है. खैर क्योंकि ये वीडियो आधा है, ऐसे में किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचना गलत है. हो सकता है कि अनु मलिक मजाक कर रहे हों. उनका ऐसा अंदाज रहा है जहां पर वे कई बार पहले कंटेस्टेंट को डराते हैं और फिर उनकी तारीफ करते हैं.

Advertisement

नेहा का सफल करियर

वैसे नेहा कक्कड़ के सोशल मीडिया पर और भी कई सारे ऑडिशन वीडियो वायरल रहे हैं. कुछ वीडियो तो ऐसे भी सामने आए हैं जहां पर नेहा अपने बड़े सपनों के बारे में विस्तार से बात कर रही हैं. वे बता रही हैं कि उन्हें एक बड़ा सिंगर बनना है, बड़े-बड़े शो करने हैं. अब इतने सालों बाद नेहा कक्कड़ किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं और उनकी लोकप्रियता भी आसमान छूती है. इस समय नेहा इंडियन आइडल में बतौर जज दिखाई दे रही हैं. वे इस रियलिटी शो के कई सीजन जज कर चुकी हैं.

नेहा के सिंगिंग करियर की बात करें तो उन्होंने कई सुपरहिट गाने गा दिए हैं. इस लिस्ट में काला चश्मा, दिलबर, आंख मारू जैसे कई गाने शामिल हैं. फीस के मामले में भी नेहा ने एक लंबी छलांग लगाई है और अब वे सबसे ज्यादा कमाई करने वाली सेलेब्स में शुमार हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement